/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/15/gr0VEmo7mBqI8094PfxN.png)
Gautam Gambhir: भारतीय टीम के पूर्व बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने जब से हेड कोच का पद संभाला है, तब से ही भारतीय टीम के प्रदर्शन में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से गौतम गंभीर ने चार्ज संभाला था, लेकिन भारत को सीरीज गंवानी पड़ी थी, इसके बाद गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग में भारत को पहले घरेलू सीरीज में न्यूजीलैंड से 0-3 से श्रृंखला गंवानी पड़ी और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में 1-3 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।
गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग में टीम इंडिया का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है। ना ही वह घर में सीरीज बचा पा रही है और ना ही घर के बाहर सीरीज जीतने में कामयाब हो रही है। इसके बाद 11 जनवरी को बीसीसीआई पदाधिकारियों ने रिव्यू मीटिंग बुलाई थी। अब खबरें हैं कि गंभीर की नौकरी खतरे में आ गई है। बीसीसीआई उनपर बड़ा एक्शन लेने के मूड में हैं।
गंभीर पर गिरेगी गाज/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/15/KwrhYtmw7HWZQBhKOO3v.png)
19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होगा। इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान और यूएई करेगा। जहां भारत के सभी मुकाबले यूएई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा, तो वहीं बाकी की सभी टीमें पाकिस्तान के कराची, लाहौर और रावलपिंडी में अपने मुकाबले खेलेगी।
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, इस टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन गिरता है तो गंभीर पर बीसीसीआई की गाज गिरना लगभग तय हैं। टीम इंडिया अगर खिताब से वंचित रह जाती है तो ऐसे में गंभीर (Gautam Gambhir) को भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
जब से गंभीर (Gautam Gambhir) ने हेड कोच की भूमिका संभाली हैं, तब से ही भारत एक-एक जीत के लिए तरस गया है। गंभीर की कोचिंग में भारत ने 10 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें महज 3 (बांग्लादेश 2, ऑस्ट्रेलिया 1) में जीत मिली है और 6 (न्यूजीलैंड 3, ऑस्ट्रेलिया 3) में उन्हें हार का सामना करना पड़ा जबकि एक टेस्ट ड्रॉ (ऑस्ट्रेलिया गाबा टेस्ट) पर समाप्त हुआ था। इसके बाद न सिर्फ गंभीर पर बल्कि कप्तान पर भी गाज गिरना पूरी तरह से फिक्स हैं।
इस दिन हो सकता है आखिरी दिन
गंभीर (Gautam Gambhir) के कोच बनने के बाद भारत एक-एक बाद एक श्रृंखला गंवा रहा है। पहले श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से हाथ धोना पड़ा, फिर न्यूजीलैंड ने भारत को उसी के घर में 0-3 से मात देकर ऐतिहासिक सीरीज जीती और इसके बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में मात्र एक मुकाबला जीतकर ही संतोष करना पड़ा।
अब अगर गंभीर की अगुवाई में टीम इंडिया 9 मार्च को खेले जाने वाले खिताबी मुकाबले में हारती है या फिर उससे पहले बाहर हो जाती है तो ऐसे में उनका बाहर होना तय है, लेकिन वह अकेले नहीं जाएंगे, इसके साथ ही रोहित शर्मा की कप्तानी भी जा सकती हैं।
रोहित की कप्तानी दांव पर
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 न सिर्फ गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के लिए अहम है बल्कि कप्तान रोहित शर्मा का भविष्य भी इसी मेगा इवेंट में तय होगा। बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत का कप्तान रोहित शर्मा को नियुक्त करेंगे, लेकिन अगर रोहित की कप्तानी में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहता है तो फिर उनके भविष्य पर भी सवाल खड़े हो जाएंगे। 2027 का वर्ल्ड कप खेलने का सपना देख रहे कप्तान रोहित शर्मा को इस टूर्नामेंट के बाद टीम से ड्रॉप किया जा सकता है।
हाल ही में आयोजित की गई रिव्यू मीटिंग में भी रोहित से कई कठोर सवाल पूछे गए। साथ ही उनके भविष्य को लेकर भी कई महत्वपूर्ण सवाल बीसीसीआई पदाधिकारियों ने किए। रोहित ने इस मीटिंग में साफ कर दिया था कि वह सिर्फ 2-3 महीने के लिए टीम के कप्तान हैं और वह भविष्य के कप्तान की तलाश अभी से जारी कर सकता है। रोहित के इस जवाब से स्पष्ट हैं कि वह आने वाले समय में स्वयं कप्तानी छोड़ देंगे और बतौर सलामी बल्लेबाज आगे खेलना जारी रखेंगे।
ये भी पढ़ें- इन 3 स्टार खिलाड़ियों पर चला BCCI का चाबुक, स्टारडम छोड़ अब रणजी ट्रॉफी खेलने को हुए मजबूर
ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले जसप्रीत बुमराह को लेकर आई बड़ी खुशखबरी, भारतीय फैंस को मिला ये बड़ा गिफ्ट