चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले जसप्रीत बुमराह को लेकर आई बड़ी खुशखबरी, भारतीय फैंस को मिला ये बड़ा गिफ्ट

Published - 15 Jan 2025, 04:38 AM

jasprit bumrah Player Of The Months

Jasprit Bumrah: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को एक बड़ी खुशखबरी मिली है। यह खुशखबरी बुमराह (Jasprit Bumrah) के उत्साह को आईसीसी वनडे टूर्नामेंट से पहले दो गुना कर देगा। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय तेज गेंदबाज का प्रदर्शन लाजवाब रहा था।

उन्होंने 5 टेस्ट की 9 पारियों में कुल 32 विकेट हासिल किए थे, जिसके बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया था, तो अब नए साले में उन्हें आईसीसी ने एक बेहतरीन तोहफा दिया है। गेंदबाजी के अलावा बुमराह ने बल्ले से भी अपना अहम योगदान दिया और कुल 42 रन बनाए थे।

ICC ने दिया बुमराह को खास तोहफा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले आईसीसी ने टीम इंडिया के मुख्य तेज गेंदबाज को एक खास तोहफा दिया है, जिसके बाद उनका आत्मविश्वास चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले सातवें आसमान पर होगा। बुमराह (Jasprit Bumrah) को आईसीसी ने सम्मानित किया है। इस भारतीय तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और प्रोटियाज तेज गेंदबाज डेन पैटर्सन को पछाड़ते हुए दिसंबर का आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है। आईसीसी ने बुमराह को यह इनाम 14 जनवरी 2025 को दिया है।

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बढ़ा बुमराह का उत्साह

भारत को 20 फरवरी से बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अभियान की शुरुआत करनी है। इससे पहले बुमराह का दिसंबर का मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ चुना जाना उनके आत्म विश्वास को बुलंदियों तक पहुंचा सकता है। बुमराह अपनी खतरनाक गेंदबाजी से क्या कमाल दिखा सकते हैं इसका नमूना वह पहले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिखा चुके हैं। वह काफी समय से भारतीय तेज गेंदबाजी का नेतृत्व भी करते रहे हैं। ऐसे में बुमराह (Jasprit Bumrah) की घातक तेज गेंदबाजी को खेलना बड़े से बडे़ बल्लेबाज के लिए काफी कठिन होने वाला है।

बुमराह चोटिल!

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला गया था। इस मैच की पहली पारी में बुमराह (Jasprit Bumrah) महज 10 ओवर की गेंदबाजी करने में सफल रहे थे, फिर इसके बाद उनकी पीठ में खिंचाव के कारण वह आगे गेंदबाजी नहीं कर सके। उम्मीद थी कि सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में बुमराह मैदान में दमदार वापसी करेंगे, लेकिन वह दूसरी पारी में डग आउट में ही बैठे रहे थे। हालांकि, उनकी चोट कितनी गंभीर है इसको लेकर बीसीसीआई की ओर से किसी भी तरह की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी।

अगर बुमराह (Jasprit Bumrah) मेगा इवेंट से पहले पूरी तरह से फिट नहीं हो पाते हैं तो यह भारतीय फैंस के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है। साथ ही इससे भारतीय गेंदबाजी में भी दबाव की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि बुमराह अगर इस टूर्नामेंट से पहले पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं तो वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग नहीं ले सकेंगे, क्योंकि बीसीसीआई इस भारतीय तेज गेंदबाज को लेकर किसी भी तरह का कोई रिस्क लेना नहीं चाहती हैं।

ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टी20 के लिए गंभीर-अगरकर ने तैयार की खूंखार 16 सदस्यीय टीम!, इन 3 भारतीय दिग्गजों के बेटों का डेब्यू तय

ये भी पढ़ें- विराट कोहली के साथ पंत ने माना अगरकर का फैसला, रणजी ट्रॉफी खेलने को हुए तैयार, दिल्ली के नए स्क्वॉड का हुआ ऐलान

Tagged:

jasprit bumrah ICC player of the month Jasprit bumrah injury
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.