वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टी20 के लिए गंभीर-अगरकर ने तैयार की खूंखार 16 सदस्यीय टीम!, इन 3 भारतीय दिग्गजों के बेटों का डेब्यू तय

Published - 14 Jan 2025, 11:53 AM

Team India, India vs West Indies , ind vs wi
Team India probable squad against West Indies

Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज 22 जनवरी से शुरू होगी। इसके बाद टीम इंडिया लंबे समय तक कोई टी20 सीरीज नहीं खेलेगी। लेकिन इसके बाद भारत को लंबे समय कई टी20 सीरीज खेलनी है। इनमें वेस्टइंडीज का नाम भी शामिल है, जिसके साथ भारत को पांच मैचों की सीरीज खेलनी है।

अब भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज कब खेली जाएगी, साथ ही कैरेबियाई टीम के खिलाफ बीसीसीआई किस तरह की टीम चुन सकता हैं इसे लेकर आपके मन में कई सवाल होंगे। तो ऐसी संभावना है कि इस श्रृंखला में भारतीय टीम के 3 पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों के बेटों को डेब्यू मिल सकता है। कैसी हो सकती है 16 सदस्यीय टीम, डालते हैं इस पर एक नजर....?

वेस्टइंडीज के खिलाफ Team India में युवा खिलाड़ी की हो सकती है एंट्री

Future Young Team India

आपको बता दें कि टीम इंडिया (Team India) के भावी कार्यक्रम (FTP) शेड्यूल में वेस्टइंडीज को 2026 में सितंबर और अक्टूबर में सीमित ओवरों के लिए भारत का दौरा करना है। दोनों के बीच 3 वनडे और 5 टी20 सीरीज खेली जाएंगी। टी20 सीरीज की बात करें तो इसमें कई युवा खिलाड़ी एंट्री कर सकते हैं। इनमें प्रभसिमरन सिंह, आयुष बदोनी समेत कई खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। इनके अलावा जो खिलाड़ी सिलेक्टर की रडार में हो सकते हैं, उनमें कुछ दिग्गज खिलाड़ियों के बेटों के नाम भी शामिल हैं।

द्रविड़ समेत इन पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों के बेटों को मिल सकता है डेब्यू

मालूम हो कि राहुल द्रविड़ के छोटे बेटे अन्वय द्रविड़ इस समय अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में अगर उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा तो वे जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर सकते हैं। इतना ही नहीं, वाल्की वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग को मौका मिल सकता है। उन्होंने भी 297 रन बनाकर सबका ध्यान खींचा था। सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन को भी मौका मिल सकता है। अगर वे आगामी घरेलू मैचों और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) में एंट्री कर सकते हैं।

गेंदबाजी में उन्हें मौका मिल सकता है

गेंदबाजी की बात करें तो इसमें बदलाव हो सकता है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में अर्शदीप सिंह के साथ मयंक यादव का चयन हो सकता है। मालूम हो कि इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय (Team India)गेंदबाजी में मोहम्मद शमी का चयन किया गया है। लेकिन चयनकर्ता वेस्टइंडीज के खिलाफ हर्षित राणा को आराम देकर उनका चयन कर सकते हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, अन्वय द्रविड़, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, आर्यवीर सहवाग, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्जुन तेंदुलकर।

ये भी पढ़िए: संन्यास लेने के डर से इन 3 खिलाड़ियों ने रणजी ट्रॉफी खेलने का किया फैसला, अब टीम इंडिया में वापसी के लिए बहाना होगा पसीना

Tagged:

IND vs WI team india Rahul Dravid Arjun Tendulkar
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.