संन्यास लेने के डर से इन 3 खिलाड़ियों ने रणजी ट्रॉफी खेलने का किया फैसला, अब टीम इंडिया में वापसी के लिए बहाना होगा पसीना

ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद टीम इंडिया (Team India) के कोच गौतम गंभीर ने साफ कहा था कि टेस्ट क्रिकेट में करियर तलाश रहे खिलाड़ियों को घरेलू रेड बॉल क्रिकेट खेलना चाहिए। अब संन्यास के दबाव के डर से इन 3 खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए हामी भर दी है.

author-image
Nishant Kumar
New Update
Due to fear of retirement these 3 players decided to play Ranji Trophy now sweat will be to return in Team India

Team India: ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ने साफ कहा था कि टेस्ट क्रिकेट में करियर तलाश रहे खिलाड़ियों को घरेलू रेड बॉल क्रिकेट खेलना चाहिए। साथ ही उन्होंने भरतीय प्लेयर को फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने की सलाह दी। फिर हाल ही में बीसीसीआई की समीक्षा बैठक में टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले सभी खिलाड़ियों के घरेलू क्रिकेट खेलने की जानकारी सामने आई।ऐसी भी संभावना थी कि अगर अब खिलाड़ी घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट को नजरअंदाज करता है तो उसे टीम इंडिया (Team India) से बाहर भी किया जा सकता है। ऐसे में संन्यास लेने के डर के दबाव से 3 खिलाड़ियों ने रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए हामी भर दी है।

Team India के तीन खिलाड़ी रिटायरमेंट के डर से रणजी ट्रॉफी खेलेंगे!

रोहित शर्मा

Rohit Sharma ODI Captain

टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बल्ला लंबे समय से खामोश है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 पारियों में 6 की खराब औसत से 31 रन बनाए। इतना ही नहीं, उन्होंने घरेलू मैदान पर खेली गई बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी कोई खास प्रदर्शन किया था। यही वजह है कि उनके संन्यास की चर्चा हो रही है।

लेकिन उससे पहले रोहित को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है, जिसके मुताबिक वे मुंबई में रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउन्ड से पहले अंजिक्य रहाणे जैसे दिग्गजों के साथ प्रैक्टिस करते नजर आए। हालांकि, वे खेलने वाले हैं या नहीं, इस बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। लेकिन, रिपोर्ट्स की माने तो 23 जनवरी से शुरू होने वाले घरेलू क्रिकेट में वो हिस्सा लेते हुए दिखाई दे सकते हैं। 

शुभमन गिल 

Shubman Gill

टीम इंडिया (Team India) के युवा शुभमन गिल (Shubman Gill) का बल्ला भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी खराब रहा था। उन्हें 3 टेस्ट में मौका मिला था, जिसमें उन्होंने 18.60 की औसत से कुल 93 रन बनाए थे। उन्होंने घरेलू मैदान पर खेली गई बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखाया है। इतने खराब प्रदर्शन के बाद गिल ने रणजी ट्रॉफी में खेलने का भी फैसला किया है। खबरों के मुताबिक वे पंजाब की ओर से कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में खेलते नजर आएंगे। 

विराट कोहली

virat kohli (25)

शुभमन और रोहित शर्मा के अलावा टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) भी रणजी ट्रॉफी में खेलते नजर आने वाले हैं। आपको बता दें कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सिर्फ एक शतक लगाया था, जबकि बाकी मैचों में उनका प्रदर्शन खराब रहा था। उन्होंने 5 मैचों की 9 पारियों में कुल 190 रन बनाए।

इस दौरान अगर वह शतक लगाते हैं तो बाकी 4 मैचों में उन्होंने सिर्फ 90 रन बनाए। इसके बाद उनके भी संन्यास लेने की चर्चाएं तेज हो गई थीं। लेकिन, अब खुद दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ने इस खबर पर मुहर लगाई है कि विराट कोहली रणजी ट्रॉफी खेलेंगे और युवा खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

नोट: रणजी ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा सीजन 23 जनवरी से शुरू होगा। इस सीजन में पूरी संभावना है कि सिर्फ ऊपर बताए गए ये तीन खिलाड़ी ही नहीं बल्कि सभी भारतीय खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे

ये भी पढ़िए: द्रविड़ के बेटे अनवय ने फिर पिता का सीना गर्व से किया चौंड़ा, तूफानी शतक जड़ कदमों में झुकाई दुनिया, बना डाले 459 रन

Virat Kohli team india ind vs aus Ranji Trophy 2025