विराट कोहली के साथ पंत ने माना अगरकर का फैसला, रणजी ट्रॉफी खेलने को हुए तैयार, दिल्ली के नए स्क्वॉड का हुआ ऐलान
Published - 14 Jan 2025, 11:42 AM

Table of Contents
टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी खराब फॉर्म के चलते आलोचकों के निशाने पर हैं. उनका पिछला साल कोई खास नहीं रहा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कोहली का बल्ला पूरी तरह से शांत रहा. जिसकी वजह से बीसीसीआई को रिव्यू मीटिंग बुलानी पड़ी.
इस मीटिंग में चर्चा हुई कि खराब फॉर्म से जूझ रहे खिलाड़ियों को कैसे फॉर्म में वापस लाया जाए. वहीं अब वो रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए तैयार हो चुके हैं। लंबे अरसे के बाद दिल्ली के स्क्वाड में उन्हें शामिल किया गया. उनके साथ स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत समेत ये खिलाड़ी भी शामिल किये गये हैं।
Virat Kohli और ऋषभ पंत को रणजी ट्रॉफी में लेंगे हिस्सा
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/14/ojVKhXjvhbuwHUXYgTtg.png)
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड टीम इंडिया के खिलाड़ियों को परफॉर्मेंस से काफी निराश है, जिसकी वजह से सीनियर खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी में उतरने का फैसला लिया है. नेशनल खिलाड़ियों को सख्ती के साथ घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेना होगा. चाहे विराट कोहली (Virat Kohli) ही क्यों ना हो. बीसीसीआई ने अपनी मंशा साफ कर दी है.
इस बीच बड़ी खबर सामने आ चुकी है कि विराट कोहली और ऋषभ पंत रणजी ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेंगे. इन दोनों खिलाड़ियों को रणजी के लिए दिल्ली के स्क्वाड में शामिल किया गया है. बता दें कि दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) की ओर से दूसरे राउंड के लिए 41 खिलाड़ियों की सूची जारी की है. जिसमें पंत और किंग कोहली के साथ हर्षित राणा की भी वापसी हुई है। विराट के नाम पर रोहन जेटली ने बयान जारी कर कहा है कि वो रणजी खेलेंगे और युवाओं के साथ अपना अनुभव साझा करेंगे।
🚨 DELHI SQUAD FOR 2ND ROUND IN THIS RANJI TROPHY 2025 🚨
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 14, 2025
- Virat Kohli & Rishabh Pant in the Squad..!!!! pic.twitter.com/gMcWAUEWj5
साल 2012 में खेला था रणजी का आखिरी मैच
विराट कोहली (Virat Kohli) इंटरनेशनल क्रिकेट टीम के सबसे स्टार बल्लेबाजों में एक हैं. लेकिन, उन्होंने साल 2012 से कोई घरेलू मैच नहीं खेला है. उन्होंने आखिरी बार साल 2012 में हिस्सा लिया था. वहीं अब खराब फॉर्म के बाद उन्हें दोबारा बीसीसीआई ने उन्हें मजबूर कर दिया है. बता दें कि किंग कोहली ने 146 प्रथम श्रेणी मैचों में 49.86 की औसत से 11,120 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 36 शतक और 38 अर्द्धशतक और 254* का सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले फॉर्म में लौटना चाहेंगे किंग कोहली
टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. लेकिन, उससे पहले करोड़ों भारतीयों की आखें विराट कोहली (Virat Kohli) की ओर देख रही है. क्रिकेट प्रेमी जानते हैं कि विराट मात्र ऐसे प्लेयर है जो भारत को जीत ही नहीं बल्कि ट्रॉफी जीता सकते हैं. मगर वह इन दिनो आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं, ऐसे में विराट भी जानते हैं कि उनका फॉर्म में लौटना कितना जरूरी है.
Tagged:
Virat Kohli Delhi team india Ranji trophy rishabh pant bcci