6,6,6,6,6,6…, प्रीति जिंटा के 4 करोड़ी खिलाड़ी का कोहराम, बल्ले मचाया त्राहिमाम, विजय हजारे में 498 रन ठोक रचाया इतिहास

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए प्रीति जिंटा (Preity Zinta)ने एक खिलाड़ी को ऑक्शन से पहले 4 करोड़ में रिटेन किया था. उस खिलाड़ी ने विजय हजारे में 498 रन ठोक रच दिया इतिहास...

author-image
Rubin Ahmad
New Update
6,6,6,6,6,6,…,Preity Zinta के 4 करोड़ी खिलाड़ी का कोहराम, बल्ले मचाया त्राहिमाम, विजय हजारे में 498 रन ठोक रचाया इतिहास

6,6,6,6,6,6,…,Preity Zinta के 4 करोड़ी खिलाड़ी का कोहराम, बल्ले मचाया त्राहिमाम, विजय हजारे में 498 रन ठोक रचाया इतिहास Photograph: (Google Images)

Preity Zinta: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) से पहले पंजाब किंग्स की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है. फ्रेंचाइजी की मालकिन प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने श्रेयस अय्यर, ग्लेन मैक्सवेल जैसे बड़े खिलाड़ियों पर दांव खेला. वहीं पंजाब किंग्स ने एक युवा खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करने करने के लिए 4 करोड़ रूपये की मोटी रकम चुकाई थी.18वें सीजन से पहले उस खिलाड़ी ने अपने तेवर दिखाने शुरु कर दिए हैं. उस खिलाड़ी ने विजय हजारे में 498 रन बनाकर नया क्रीर्तिमान स्थापित कर दिया. आइए जानते हैं उस धुरंधर के बारे में... 

पंजाब किंग्स के इस युवा खिलाड़ी ने विजय हजारे में बनाए 498 रन 

पंजाब किंग्स के इस युवा खिलाड़ी ने विजय हजारे में बनाए 498 रन 
पंजाब किंग्स के इस युवा खिलाड़ी ने विजय हजारे में बनाए 498 रन  Photograph: ( Google Image )

आईपीएल 2025 के 18वें सीजन के शुरु होने में अभी कुछ महीनों का समय बाकी है. लेकिन, उससे पहले प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की मालिकाना हक वाली फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स के 24 वर्षीय बल्लेबाज ने विजय हजारे में कोहराम मचा दिया है. वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) जो घरेलू क्रिकेट में पंजाब के लिए खेलते हैं. 

विजय हजारे में प्रभसिमरन जबरदस्त फॉर्मेट में नजर आए हैं. उनके बल्ले से बैक टू बैक 3 शतक देखने को मिले हैं. उन्होंने मुंबई के खिलाफ नाबाद 150 रनों की पारी खेली तो वहीं सौराष्ट्र और हैदराबाद के विरूद्ध 125, 137 रन की शतकीय पारी खेली. बता दें कि प्रभसिमरन सिंह ने 8 इनिंग में 83.00 की औसत से 498 रन बनाए. जिसमें उनके बल्ले से 53 चौके और 24 छक्के भी देखने को मिले हैं. 

Preity Zinta ने प्रभसिमरन सिंह को 4 करोड़ में किया था रिटेन

पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) से पहले पूरी टीम को रिलीज कर दिया था. उन्होंने 18वें सीजन के लिए सिर्फ 2 खिलाड़ियों को रिटेन किया था. जिसमें प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) और शशांक सिंह का नाम शामिल था. बता दें कि प्रभसिमरन सिंह को प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने 4 करोड़ में रिटेन किया था. इस युवा खिलाड़ी को प्रीति जिंटा बेहद करीबी माना जाता है,

Prabhsimran Singh का पिछले कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन

प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) साल 2019 में डेब्यू किया था. तब से वह पंजाब किंग्स का हिस्सा है. पिछले साल प्रभसिमरन सिंह ने 14 मुकाबले खेले थे. जिसमें उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 334 रन बनाए थे. जिसमें 2 अर्धशतक शामिल रहे हैं. उस दौरान उनके बल्ले से 71 रनों की सर्वाधिक पारी देखने को मिली. 

यह भी पढ़े: केएल राहुल की अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हुई एंट्री, तो बेवजह इस विकेटकीपर का बर्बाद होगा करियर, टीम में वापसी मुश्किल

PUNJAB KINGS preity zinta Vijay Hazare Trophy Prabhsimran Singh IPL 2025