केएल राहुल की अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हुई एंट्री, तो बेवजह इस विकेटकीपर का बर्बाद होगा करियर, टीम में वापसी मुश्किल

Published - 14 Jan 2025, 08:07 AM

KL Rahul CT

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दमदार बल्लेबाजी कर दर्शकों को काफी प्रभावित किया। रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल बुरी तरह फ्लॉप रहे, लेकिन उनके बल्ले ने कमाल दिखाया। इसके बाद से ही केएल राहुल (KL Rahul) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का हिस्सा माना जा रहा है। लेकिन अगर उन्हें इस टूर्नामेंट में मौका मिलता है तो यह एक खतरनाक खिलाड़ी के करियर को बर्बाद करने का कारण बन सकता है।

केएल राहुल की मौजूदगी करेगी इस खिलाड़ी का करियर बर्बाद?

KL Rahul

19 फरवरी से शुरू होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पांच टीमों का ऐलान हो चुका है। लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बॉर्डर गवसर टरोफ 2024-25 की प्रतिबद्धताओं का हवाला देते हुए आईसीसी से कुछ दिनों के मोहलत मांगी थी। इसलिए 19 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की घोषणा की जाएगी। हालांकि, इससे पहले टीम को लेकर काफी चर्चाएं हो रही है। इस सिलसिले में कहा जा रहा है कि केएल राहुल (KL Rahul) को टूर्नामेंट के लिए चुना जा सकता है, जिससे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल की मुश्किलें बढ़ जाएंगी।

जगह बनाना हो जाएगा मुश्किल

हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर केएल राहुल (KL Rahul) टीम इंडिया की पहली पसंद होंगे, जिसके चलते ध्रुव जुरेल को बेंच पर बैठना पड़ सकता है। युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ने अपने हालिया प्रदर्शन से सभी के दिलों में छाप छोड़ी है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। इस दौरान बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग में कमाल के नजर आए थे। इसके बाद जुलाई 2024 में उन्होंने टी20 क्रिकेट में पदार्पण किया। जबकि वनडे में ध्रुव जुरेल को डेब्यू का मौका नहीं मिला पाया है।

ऐसा रहा है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर

ध्रुव जुरेल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने चार टेस्ट मुकाबलों की छह पारियों में एक शतक की मदद से 202 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 202 का रहा था। वहीं, नजर डाले उनके लिस्ट ए करियर पर तो इसमें वह दस मैच ही खेल पाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 189 रन निकले। जबकि 22 फर्स्ट क्लास मैच की 30 पारियों में ध्रुव जुरेल 1235 रन बनाने में सफल रहे। लिहाजा, अनुभव कम होने की वजह से टीम इंडिया मैनेजमेंट केएल राहुल (KL Rahul) को तवज्जो दे सकती है, जिसके चलते ध्रुव जुरेल के हाथों से बड़ा टूर्नामेंट खेलने का मौका निकल जाएगा।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, 37 वर्षीय ही करेगा कप्तानी, इस खूंखार ऑलराउंडर को किया बाहर

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड टी20 सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान कर सकता ये भारतीय खिलाड़ी, फिर कभी नहीं पहनेगा देश की जर्सी

Tagged:

Champions trophy 2025 kl rahul Dhruv Jurel
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.