बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में जा सकती है ये कमजोर 15 सदस्यीय टीम इंडिया, वैभव-अर्जुन जैसे 4 युवाओं का डेब्यू

Published - 13 Jan 2025, 11:17 AM

Team India, india vs Bangladesh, ind vs Ban

Team India: भारत को 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है। दोनों के बीच 5 मैचों की सीरीज होगी। इसके बाद टीम इंडिया लंबे समय तक कोई टी20 सीरीज नहीं खेलेगी। इंग्लैंड के बाद भारत 6 महीने बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में मैदान में नजर आएगा। यह सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ उसके घरेलू मैदान पर खेली जाएगी। अब बीसीसीआई इस टीम में किस खिलाड़ी को मौका दे सकती है। आइए आपको बताते हैं....?

बांग्लादेश के खिलाफ Team India में युवा खिलाड़ी की हो सकती है एंट्री

 pat cummins , Team India , WTC Final

आपको बता दें कि भारत को अगस्त में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा करना है। इस दौरान टीम इंडिया (Team India) मेजबान के साथ 3 टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलने वाली है। आईपीएल 2025 के बाद यह पहली टी20 सीरीज होगी। ऐसे में यहां कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है, इसलिए आईपीएल 2025 युवा खिलाड़ियों के लिए भारतीय टीम में एंट्री के लिए अहम होगा।

वैभव और अर्जुन को मिल सकता है मौका

मालूम हो कि वैभव सूर्यवंशी हाल ही में आईपीएल में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी के तौर पर बिकने के बाद सुर्खियों में आए थे। अर्जुन तेंदुलकर की बात करें तो वे भी लंबे समय से आईपीएल से जुड़े हुए हैं। लेकिन उन्हें अभी तक बराबर मौके नहीं मिले हैं। अगर उन्हें आईपीएल 2025 में मौका मिलता है और वो अच्छा प्रदर्शन कर खुद को साबित कर सकते हैं। अगर इस साल वो सेलेक्टर्स की उम्मीदों पर खरा उतरते हैं तो उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) से बुलावा आ सकता है।

गेंदबाजी में उन्हें मौका मिल सकता

गेंदबाजी की बात करें, तो इसमें बदलाव हो सकता है। बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में अर्शदीप सिंह के साथ मयंक यादव को चुना जा सकता है। मालूम हो कि इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय (Team India) गेंदबाजी में मोहम्मद शमी को चुना गया है। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें आराम देकर हर्षित राणा का सेलेक्टर्स चयन कर सकते हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ Team India की संभावित स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, वैभव सुर्यवंशी, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्जुन तेंदुलकर।

ये भी पढ़िए: 6,6,6,6,6,4,4,4,4... रणजी में केएल राहुल का जलवा, 47 चौकों और 4 छक्कों की मदद से ठोके 337 रन

Tagged:

team india Arjun Tendulkar IND vs BAN Vaibhav Suryavanshi
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर