KL Rahul: केएल राहुल को भारत का क्लासिक बल्लेबाज कहा जाता है। उनकी बल्लेबाजी तकनीकी रूप से काफी अच्छी है। अगर वह मैदान पर जम जाएं तो गेंदबाजों के लिए उन्हें आउट करना आसान नहीं होता। उनकी कई अंतरराष्ट्रीय पारियों को देखकर इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। खासकर केएल राहुल (KL Rahul) की रणजी पारी जिसमें उन्होंने गेंदबाजों को थकाते हुए तिहरा शतक जड़ा था। आइए आपको बताते हैं उनकी इस पारी के बारे में...?
KL Rahul ने रणजी ट्रॉफी में धमाल मचाया
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/11/Uicw68bGmj1Zg2eGCfCp.jpg)
बता दें कि 2015 के रणजी ट्रॉफी सीजन में कर्नाटक का मुकाबला उत्तर प्रदेश से हुआ था। इस मैच में कर्नाटक ने खूब रन बनाए थे। मैच में उत्तर प्रदेश के खिलाफ कर्नाटक की ओर से कुल तीन खिलाड़ियों ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया था। इनमें करुण नायर, अबरार काजी और केएल राहुल (KL Rahul) का नाम शामिल है। करुण ने 90 रन बनाए थे। अबरार काजी ने नाबाद शतक लगाया। लेकिन मैच का असली आकर्षण राहुल रहे। उन्होंने अपना तीसरा शतक लगाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था।
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/076c7650-baf.png)
राहुल ने 337 रन बनाकर कहर बरपाया
केएल राहुल (KL Rahul) ने ओपनिंग करते हुए मैदान में डटकर बल्लेबाजी की। उन्होंने 448 गेंदों का सामना करते हुए 337 रन बनाए। उन्होंने 75 की स्ट्राइक रेट से अपनी इस तीसरी शतकीय पारी की पटकथा लिखी। इसके अलावा कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने 47 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के भी लगाए। आंकड़ों के हिसाब से राहुल की पारी कितनी शानदार है। उनकी पारी की बदौलत कर्नाटक ने मैच में कुल 712 रन बनाए। लेकिन मैच का नतीजा ड्रॉ रहा।
ऐसा रहा है राहुल का प्रदर्शन
अगर राहुल (KL Rahul) के फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 103 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 7262 रन बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने 18 शतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 337 रहा है। अगर अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 58 मैचों में 35 की औसत से 3257 रन बनाए हैं। उन्होंने 8 शतक भी लगाए हैं और उनका सर्वोच्च प्रदर्शन 199 रन रहा है।
ये भी पढ़िए : चैंपियंस ट्रॉफी के लिए संजय मांजरेकर ने चुनी भारत की प्लेइंग-XI, टेस्ट प्लेयर सरफराज को दी जगह, बैकअप में जडेजा को किया शामिल