/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/13/gpJZAccwsnz6mUtOI9VI.png)
Sanjay Manjrekar: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 8 टीमों में से 5 ने 12 जनवरी को अपनी दल का ऐलान कर दिया है। सभी टीम के लिए बदलाव की तारीख 13 फरवरी है। अभी तक भारत समेत तीन टीमों ने अपने दल का ऐलान नहीं किया है। बीसीसीआई 18 या 19 जनवरी को टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान करेगी। उससे पहले तमाम दिग्गज और पूर्व खिलाड़ी अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के साथ टीम इंडिया का स्क्वाड चुन रहे हैं। इस कड़ी में संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) का नाम भी जुड़ गया है, जिन्होंने हाल ही में 19 फरवरी में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का चयन किया है। आइए जानते हैं कैसी है यह टीम
Sanjay Manjrekar ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सरफराज खान को दिया मौका
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है। आईसीसी टूर्नामेंट की तैयारी के लिहाज से यह सीरीज काफी अहम है। ऐसे में बीसीसीआई इंग्लैंड और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए लगभग एक जैसी टीम का चयन करेगी। इसी कड़ी में स्टार स्पोर्ट्स पर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने भारत की संभावित टीम का चयन किया है। उन्होंने न सिर्फ टीम का चयन किया है बल्कि प्लेइंग 11 का भी चयन किया है। इस दौरान उन्होंने मुंबई और भारत के खिलाड़ी सरफराज खान को मौका दिया है।
केएल राहुल को मुख्य विकेटकीपर के तौर पर चुना
हालांकि, संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए सरफराज खान को प्लेइंग 11 में नहीं चुना है। बल्कि उन्हें 15 खिलाड़ियों में जगह दी है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में उन्होंने सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा और शुभमन गिल को मौका दिया है। तीसरे नंबर पर विराट कोहली को मौका दिया है। इसके अलावा कमेंटेटर ने विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल (KL Rahul) को तरजीह दी। हार्दिक पांड्या को तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के तौर पर मौका दिया है। उसके बाद अक्षर पटेल को चुना है।
जसप्रीत बुमराह की जगह अर्शदीप सिंह को मौका
बॉलर के तौर पर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया में मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी के साथ अर्शदीप सिंह को मौका दिया है। आपको बता दें कि फरवरी में होने वाले आईसीसी इवेंट के ग्रुप स्टेज में जसप्रीत बुमराह के खेलने की संभावना नहीं है। क्योंकि वह चोट का शिकार हैं, जिसके चलते अर्शदीप सिंह को मौका दिया गया है। स्पिनर के तौर पर मांजरेकर ने कुलदीप यादव को जगह दी है।
संजू सैमसन समेत इन खिलाड़ियों को बैकअप के तौर पर चुना
इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स पर अन्य चार खिलाड़ियों की बात करें तो संजय मांजरेकर ने (Champions Trophy 2025) दूसरे विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत की जगह संजू सैमसन को मौका दिया है। बैकअप ओपनर के तौर पर यशस्वी जायसवाल को मौका दिया गया है। हैरानी की बात तो ये है कि उन्होंने रवींद्र जडेजा और सरफराज खान को जगह दी गई है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए Sanjay Manjrekar की प्लेइंग XI:
शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।
रिजर्व: संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, रवींद्र जड़ेजा, सरफराज खान