टीम इंडिया का हुआ पाकिस्तान जैसा हाल, इस वजह से BCCI ने किया सैलरी देने से इनकार! दिग्गज खिलाड़ियों की बढ़ी टेंशन
Published - 14 Jan 2025, 06:56 AM

Table of Contents
BCCI: टीम इंडिया (Team India) इन दिनों बदलाव के दौर से गुजर रही है। जब से भारतीय टीम के हेड कोच की कमान गौतम गंभीर को सौंपी गई है तब से एक के बाद एक बड़े फैसले वो ले रहे हैं। इसकी वजह से खिलाड़ियों के बीच मनमुटाव की भी खबरें सामने आ रही हैं। लेकिन, अब इन्हीं अफवाहों के बीच टीम इंडिया के दिग्गज और युवा खिलाड़ियों के लिए हैरान करने देने वाली खबर सामनने आ रही है। भारतीय टीम (Team India) के साथ पाकिस्तान टीम जैसा हाल होने वाला है। अब बोर्ड ने सैलरी देने के मूड में नहीं दिख रहा है और ये खबर दिग्गजों के लिए टेंशन बन गई है।
Team India के खिलाड़ियों के खिलाफ BCCI का नया फरमान
खराब प्रदर्शन के चलते भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज 3-1 से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले टीम इंडिया (Team India) को अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम इंडिया के खराब परफॉरमेंस को देखते हुए BCCI खिलाड़ियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने के बारे में सोच रहा है, जिसका असर खिलाड़ी की जेब पर पड़ने वाला है।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद भारत WTC फाइनल में नहीं पहुंच पाया है। ऐसी हार के बाद बीसीसीआई (BCCI) मुख्यालय में सभी टीम अधिकारियों के साथ कोच, कप्तान और चयनकर्ता की समीक्षा बैठक हुई। इस बीच टेस्ट क्रिकेट के महत्व को बचाए रखने के लिए बोर्ड बड़ी कार्रवाई कर सकता है और उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन न करने वाले खिलाड़ी की सैलरी में कटौती कर सकता है। यह दावा इंडियन एक्सप्रेस ने अपने सूत्र से मिली जानकारी के बाद किया है।
🚨 THE INTRODUCTION OF PAY CUT IN BCCI REVIEW MEETING 🚨
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 14, 2025
- According to the suggested system, if the performance of players is not up to the mark, it would impact a player's earnings. (Devendra Pandey/Express Sports) pic.twitter.com/8pu1oxrnvs
खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की जेब पर पड़ेगा असर
रिपोर्ट में कहा गया है कि बीसीसीआई (BCCI) की बैठक में सुझाव दिया गया कि, "खिलाड़ियों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए और अगर उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं पाया जाता है, तो उनके वेतन में कटौती की जानी चाहिए।" समीक्षा बैठक में टेस्ट क्रिकेट की तुलना में व्हाइट-बॉल क्रिकेट को प्राथमिकता देने वाले खिलाड़ियों पर भी जोरदार चर्चा हुई। ऐसे में अगर ये सही रिपोर्ट साबित होती है तो इसके चपेट में टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, मोहम्मद सिराज जैसे दिग्गज भी आने वाले हैं।
बीसीसीआई ने शुरू की थी प्रोत्साहन स्कीम
गौरतलब है कि पिछले साल बीसीसीआई (BCCI) ने इस प्रारूप को बढ़ावा देने के लिए अपने टेस्ट खिलाड़ियों के लिए प्रोत्साहन स्कीम शुरू की थी। इस प्रणाली के अनुसार, 2022-23 से 50 प्रतिशत से अधिक टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों को प्रति मैच 30 लाख रुपये का वित्तीय प्रोत्साहन मिलेगा। एक सीजन में कम से कम 75 प्रतिशत मैच खेलने वाले प्रत्येक खिलाड़ी के लिए भुगतान बढ़कर 45 लाख रुपये प्रति गेम हो जाता है।
Tagged:
team india ind vs aus bcci Virat Kohli