इंग्लैंड टी20 सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान कर सकता ये भारतीय खिलाड़ी, फिर कभी नहीं पहनेगा देश की जर्सी
Published - 12 Jan 2025, 09:28 AM

Table of Contents
IND vs ENG: शनिवार देश शाम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20आई सीरीज (IND vs ENG) के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। बीसीसीआई ने इस सीरीज के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया है, तो वहीं, उपकप्तानी का भार अक्षर पटेल के कंधों पर सौंपा। 22 जनवरी से शुरू हो रही इस टी20आई मुकाबले (IND vs ENG) में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, लेकिन इस खिलाड़ी इसमें ऐसा भी है जो टी20आई सीरीज के खत्म होते ही संन्यास की घोषणा कर देगा। इसके बाद वह फिर कभी देश की जर्सी पहने नजर नहीं आएगा।
13 महीने बाद मैदान पर लौटा खिलाड़ी
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में चोटिल होने के 13 महीने बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। शमी ने भारत के लिए आखिरी मैच 19 नवंबर 2023 को वनडे वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेला था। इसके बाद शमी ने टखने की चोट के लिए लंदन में सर्जरी करवाई थी। चोट से रिकवरी करने के बाद शमी ने बंगाल के लिए पहले रणजी ट्रॉफी में वापसी की।
फिर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सभी 9 मुकाबले खेलकर खुद को फिट साबित किया था, तो वहीं शमी फिलहाल विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में बंगाल की ओर से शानदार लय में गेंदबाजी कर रहे हैं। काफी समय से चर्चाएं चल रही थीं कि आखिरी शमी वापसी कब करेंगे। लेकिन अब तय हो गया है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी (IND vs ENG) को दोबारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते नजर आ सकते हैं।
शमी के करियर की हो सकती है आखिरी सीरीज
भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाज की यह टी20आई (IND vs ENG) करियर की आखिरी अंतरराष्ट्रीय सीरीज हो सकती है। 34 वर्षीय मोहम्मद शमी अभी-अभी रिकवरी से लौटे हैं और इसके बाद वह आने वाले समय में वनडे और टेस्ट क्रिकेट में अपना अधिक ध्यान केंद्रित कर सकते हैं। ऐसे में वह इस सीरीज के बाद टी20आई से रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं।
बता दें कि उनसे पहले 37 वर्षीय कप्तान रोहित शर्मा, 36 वर्षीय पूर्व कप्तान विराट कोहली और 36 साल के धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पहले ही क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप को अलविदा कह चुके हैं। इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि 34 साल के हो चुके मोहम्मद शमी भी इस फॉर्मेट को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह सकते हैं और अन्य प्रारूपों पर अधिक ध्यान दे सकते हैं।
शमी का टी20आई करियर
मोहम्मद शमी ने भारत के लिए पहला टी20आई मैच 21 मार्च 2014 का बांग्लादेश के विरुद्ध खेला था। लेकिन एक दशक से भी लंबे समय बाद भी वह भारत के लिए सिर्फ 23 अंतरराष्ट्रीय टी20आई मुकाबले ही खेल सके हैं। इस दौरान उन्होंने 24 विकेट झटके हैं। जबकि उन्होंने अपने करियर में कुल 165 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 201 विकेट हैं। शमी ने अपना अंतिम टी20आई मैच 10 नवंबर 2022 को इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला था। वह एक बार फिर इसी टीम के खिलाफ मैदान पर वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, 37 वर्षीय ही करेगा कप्तानी, इस खूंखार ऑलराउंडर को किया बाहर
ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी टीम से मोहम्मद सिराज ड्रॉप! शमी नहीं बल्कि बुमराह की तरह यॉर्कर डालने वाला ये गेंदबाज करेगा रिप्लेस
Tagged:
team india Mohammed Shami Retirement Mohammed Shami Ind vs Eng