चैंपियंस ट्रॉफी टीम से मोहम्मद सिराज ड्रॉप! शमी नहीं बल्कि बुमराह की तरह यॉर्कर डालने वाला ये गेंदबाज करेगा रिप्लेस

Published - 12 Jan 2025, 08:27 AM

Team India ICC

Mohammed Siraj: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को ट्रॉफी से ड्रॉप किया जा सकता है। गेंदबाजी में सिराज ना ही विकेट हासिल करने में सफल हो रहे हैं और ना ही वह रनों पर अंकुश लगा पा रहे हैं, जिसका खामियाजा पूरी टीम को भुगतना पड़ रहा है। लेकिन अब चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) से बीसीसीआई ने इस खिलाड़ी को ड्रॉप करने की सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। आईसीसी इवेंट में सिराज की जगह इस घातक गेंदबाजों को शामिल किया जाएगा, जो बुमराह की तरह ही कातिलाना यॉर्कर फेंकने में महारत हासिल कर रखी हैं।

इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में बीसीसीआई किसी भी तरह की कोई कोताही बरतने के मूड में दिखाई नहीं दे रही है, जो गलतियां सेलेक्टर्स ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को चुनते समय की थी वह दोबारा दोहराने की गलती नहीं करेंगे। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के स्थान पर 25 साल के अर्शदीप सिंह को बतौर तेज गेंदबाज टीम में शामिल किया जा सकता है।

इस धाकड़ बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में तूफान मचा रखा है। पंजाब की तरफ से घरेलू मुकाबले खेलने वाले अर्शदीप सिंह ने अभी तक इस प्रतियोगिता में 7 मैच खेले हैं, जिसमें वह 20 विकेट निकाल चुके हैं। साथ ही उन्होंने अपने आखिरी मुकाबले में महाराष्ट्र के खिलाफ सिर्फ 39 गेंदों पर 49 रन की विस्फोटक पारी भी खेली थी। उनकी इस पारी में 3 चौके और तीन सिक्स शामिल थे।

भारतीय टीम को बाएं हाथ के गेंदबाज की दरकार

भारतीय टीम को एकदिवसीय मुकाबलों में काफी समय से एक बेहतरीन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की जरूरत रही है, लेकिन अभी तक इस फॉर्मेट कोई भी खिलाड़ी अपनी जगह पक्की करने में विफल रहा है। लेकिन अब उम्मीद की जा रही है कि टी20आई में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की जगह अर्शदीप सिंह भारत के लिए इस फॉर्मेट में भी कमाल की गेंदबाजी करेंगे।

पूर्व भारतीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जहीर खान के संन्यास लेने के भारत इस स्थान को भरने में फेल रहा है। अब तक टीम इंडिया में जहीर खान के जाने के बाद कई बाएं हाथ के गेंदबाजों को आजमा चुकी हैं, लेकिन उनकी कमी कोई गेंदबाज पूरी नहीं कर सका है। हालांकि, अर्शदीप के प्रदर्शन को देखने के बाद यह रिक्त स्थान जल्दी ही भरता दिखाई दे रहा है।

अर्शदीप सिंह का करियर

भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 25 नवंबर 2022 को वनडे डेब्यू मैच न्यूजीलैंड के विरुद्ध किया था। इसके बाद से इस गेंदबाज ने भारत के लिए 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 12 विकेट झटके हैं। वह इस फॉर्मेट में 5.05 की इकॉनमी से रन लुटाते हैं, तो वहीं, अर्शदीप टीम इंडिया के लिए 60 टी20आई मैचों में 95 विकेट झटक चुके हैं। जबकि 32 लिस्ट ए मैचों में उनके नाम 53 विकेट दर्ज है।

जबकि इस दौरान उनकी इकॉनमी भी 5.04 की रही है। अर्शदीप सिंह के दमदार नंबर देखने के बाद उनका चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में खेलना लगभग तय माना जा रहा है। अगर अर्शदीप सिंह का इस इवेंट के लिए किया जाता है तो हमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह की फास्ट बॉलिंग तिकड़ी बल्लेबाजों पर कहर बरपाती नजर आएगी।

ये भी पढ़ें- अर्शदीप सिंह का बल्ले से धमाल, विजय हजारे ट्रॉफी में गेंदबाजों का किया बुरा हाल, 39 गेंदों में बना डाले इतने रन

ये भी पढ़ें- अब सिर्फ ये 1 खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट खेलने का रखता है दम, गौतम गंभीर ने फर्श से अर्श पर पहुंचा दिया करियर

Tagged:

team india Champions trophy 2025 jasprit bumrah Arshdeep Singh
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.