अब सिर्फ ये 1 खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट खेलने का रखता है दम, गौतम गंभीर ने फर्श से अर्श पर पहुंचा दिया करियर
Published - 12 Jan 2025, 07:18 AM

Table of Contents
Gautam Gambhir: टीम इंडिया में बहुत कम खिलाड़ी हैं, जो क्रिकेट के हर फॉर्मेट को खेलते हैं. विराट कोहली, रोहित शर्मा और एस धोनी जैसे दिग्गज सभी फॉर्मेट खेलते थे. लेकिन अब ऐसा देखने को नहीं मिलता. एक खिलाड़ी को छोड़कर बाकी खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट नहीं खेल रहे हैं. कोच गौतम गंभीर ने इस खिलाड़ी को मौका देकर दिखा दिया है कि वो भविष्य में कितना बड़ा खिलाड़ी बन सकता है. आइए सबसे पहले जानते हैं कि वो कौन है...?
Gautam Gambhir ने इस खिलाड़ी का करियर फर्श से अर्श पर पहुंचा दिया
मालूम हो कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया में शामिल करने के लिए चयनकर्ताओं के सामने दो खिलाड़ियों की पैरवी की थी. इनमें हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी का नाम शामिल है. हर्षित ने टेस्ट क्रिकेट में औसत प्रदर्शन किया है. लेकिन नीतीश कुमार रेड्डी का बल्ले और गेंद से उम्दा खेल दिखाया रहा. उन्होंने इस सीरीज में टेस्ट शतक भी लगाया. साथ ही उन्होंने गेंदबाजी में भी कुछ उपयोगी योगदान दिया.
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में नीतीश कुमार रेड्डी को मौका
अब इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी नीतीश कुमार रेड्डी का चयन हो गया है, जहां भारतीय चयनकर्ताओं ने शुभमन और यशस्वी जायसवाल जैसे भविष्य के स्टार खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया. ऐसे में साफ है कि नीतीश तीनों फॉर्मेट खेल सकते हैं. यही वजह है कि कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वनडे में भी नीतीश की एंट्री करवा सकते हैं
ऐसा रहा है अब तक उनका प्रदर्शन
अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नीतीश कुमार रेड्डी के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने दौरे पर सभी पांच मैच खेले, जिसमें उन्होंने 37.25 की औसत से 298 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक भी देखने को मिला. गेंदबाजी करते हुए रेड्डी ने इस टेस्ट सीरीज में 44 ओवर गेंदबाजी की और पांच विकेट लिए. अगर नीतीश के टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक तीन मैचों में 45 की औसत से 90 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 74 रन रहा है
Tagged:
team india Gautam Gambhir Nitish Kumar Reddy