इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज में इन 3 खिलाड़ियों को इग्नोर कर अजीत अगरकर ने की गलती, एक तो दोहरा शतक जड़ने का रखता है दम

Published - 12 Jan 2025, 06:37 AM

ind vs eng ,  Team India , England  cricket team
ind vs eng , Team India , England cricket team

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। BCCI ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम की घोषणा की है। भारतीय टीम में मोहम्मद शमी ने करीब 1 साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है। एक तरफ जहां अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन कमेटी ने शमी को मौका देकर अच्छा फैसला लिया है। वहीं, उन्होंने अच्छी फॉर्म में चल रहे तीन खिलाड़ियों को मौका न देकर सबको चौंका दिया है। भारतीय चयनकर्ता का इन खिलाड़ियों को न चुनने का फैसला टीम इंडिया के लिए पैर पर कुल्हाड़ी मारनेे जैसा हो सकता है। कौन हैं ये 3 खिलाड़ी, आइए पहले ये जान लेते हैं...?

IND vs ENG इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में इन तीन खिलाड़ियों को मौका न देकर अगरकर ने कर दी बड़ी गलती

रजत पाटीदार

Rajat Patidar SMAT (1

हाल ही में घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली गई। इस टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश की ओर से खेलते हुए रजत पाटीदार ने बल्ले से बेहतरीन खेल किया था। यही वजह थी कि वह इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) ऑर्डर में आकर मैच का रुख बदल सकते थे। लेकिन उन्हे नजरअंदाज किया गया है। पाटीदार ने सैयद मुश्ताक अली में 10 मैचों की 9 पारियों में 61 की औसत और 186 की स्ट्राइक रेट से कुल 428 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतक भी देखने को मिले। वहीं उनका सर्वोच्च प्रदर्शन 81 रन रहा था।

यशस्वी जायसवाल

yashasvi jaiswal

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया (IND vs ENG) में बतौर ओपनर यशस्वी जायसवाल संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा का चयन हुआ है। लेकिन यहां भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल को मौका नहीं दिया। अब उनका यह फैसला अजीब और समझ से परे है। क्योंकि जायसवाल युवा हैं और उनका टी20 प्रदर्शन इस बात का सबूत देता है कि वह बल्ले से क्या कर सकते हैं।

उन्हें पिछली टी20 सीरीज में मौका न देना समझ में आता है क्योंकि तब भारतीय टीम का फोकस टेस्ट क्रिकेट पर ज्यादा था। लेकिन इस समय सीमित ओवरों में क्रिकेट चल रहा है। ऐसे में जायसवाल को मौका देना सही गलत फैसला हो सकता है। उन्होंने 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 723 रन बनाए हैं।

ऋतुराज गायकवाड़

Ruturaj Gaikwad Drop Team

इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ यशस्वी जायसवालटी20 सीरीज में भी ऋतुराज गायकवाड़ को भारतीय टीम में मौका नहीं मिला। अगर टीम जायसवाल को मौका नहीं दे रही है। तो उन्हें ऋतुराज गायकवाड़ को मौका देना चाहिए था, क्योंकि अभिषेक शर्मा को जितने मौके इस समय मिले हैं, उतने किसी और को नहीं मिले हैं। अभिषेक के प्रदर्शन में निरंतर का अभाव था।

यही वजह थी कि यशस्वी जायसवाल या ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) में से कोई एक इंग्लैंड के खिलाफ मौका पाने का हकदार था। ऋतुराज के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 5 मैचों में 30 की औसत और 180 के स्ट्राइक रेट से कुल 123 रन बनाए। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 97 रहा, यानी वे शतक से सिर्फ तीन रन दूर रहे। इसके अलावा उन्होंने मैच में अर्धशतक भी लगाया।

ये भी पढिए: इंग्लैंड से ODI सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, चैंपियंस ट्रॉफी में चुने जाने वाले ये 15 भारतीय खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, रोहित कप्तान ये खिलाड़ी उपकप्तान

Tagged:

Ruturaj Gaikwad team india England Cricket Team Ind vs Eng
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.