इंग्लैंड से ODI सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, चैंपियंस ट्रॉफी में चुने जाने वाले ये 15 भारतीय खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, रोहित कप्तान ये खिलाड़ी उपकप्तान
Published - 12 Jan 2025, 04:14 AM

Table of Contents
IND vs ENG: भारत को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल के तौर पर देखा जा रहा है। क्योंकि आईसीसी इवेंट के शुरू होने से पहले टीम इंडिया की यह आखिरी सीरीज है। यह सीरीज 6 फरवरी से शुरू होगी। ऐसे में बीसीसीआई जल्द ही इंग्लैंड के खिलाफ टीम का ऐलान कर सकता है। अब टीम क्या होगी, आइए आपको बताते हैं
IND vs ENG इंग्लैंड के खिलाफ आराम करेंगे जसप्रीत बुमराह
आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ(IND vs ENG) जसप्रीत बुमराह के आराम पर रहने की संभावना है। दरअसल, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान उन्हें पीठ में ऐंठन हुई थी, जिसके कारण वे पांचवें मैच की दूसरी पारी से बाहर हो गए थे। यही कारण है कि भारतीय चयनकर्ता बुमराह को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहेंगे, जिसके कारण उन्हें आराम दिया जाएगा और सीधे चैंपियंस ट्रॉफी में उतारा जाएगा। ताकि वे मैच में अपना 100 प्रतिशत दे सकें। क्योंकि भारतीय गेंदबाजी बुमराह पर काफी हद तक निर्भर है। ऐसे में 29 वर्षीय खिलाड़ी का आराम पर रहना तय है।
रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी
जसप्रीत बुमराह के अलावा अगर इंग्लैंड की (IND vs ENG) कप्तानी की बात करें तो यह जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर रहेगी। क्योंकि वह चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की अगुआई करने वाले हैं। उनके अलावा सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली भी टीम में रहने वाले हैं। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी मौका मिलेगा।
अगर उन्हें एनसीए से 100 फीसदी फिट होने का सर्टिफिकेट मिल जाता है। तो उनका चयन तय है। उनके अलावा केएल राहुल, श्रेयस और ऋषभ पंत का भी चयन तय है। साथी ओपनर के तौर पर शुभमन गिल का भी चयन तय है। उनके साथ बैकअप ओपनर के तौर पर वनडे में पहली बार यशस्वी जायसवाल का चयन हो सकता है।
इन खिलाड़ियों का चुना जाना पक्का
इंग्लैंड के खिलाफ(IND vs ENG) गेंदबाजी की बात करें तो अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को मौका मिल सकता है। उनके अलावा स्पिन गेंदबाजी का दारोमदार कुलदीप यादव के कंधों पर रहेगा। अगर वह फिट नहीं होते हैं तो उनकी जगह वरुण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता है। स्पिन ऑलराउंडर में वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल का चुना जाना तय है।
IND vs ENG इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा
ये भी पढ़िए: खड़े-खड़े 10 पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड खरीद सकता है ये भारतीय बल्लेबाज, 70000 करोड़ की है कुल कमाई
Tagged:
team india England Cricket Team Ind vs Eng