खड़े-खड़े 10 पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड खरीद सकता है ये भारतीय बल्लेबाज, 70000 करोड़ की है कुल कमाई

Published - 11 Jan 2025, 11:47 AM

Indian batsman Aryaman Birla can buy 10 cricket boards like Pakistan his total net worth is Rs 70000...

Aryaman Birla: अगर भारत के सबसे अमीर क्रिकेटर की बात की जाए तो सबसे पहले सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और एमएस धोनी का नाम दिमाग में आता है। लेकिन एक क्रिकेटर ऐसा भी है, जो पैसो के मामले में इन तीनों से कहीं आगे है। वह न सिर्फ भारत के सबसे अमीर शख्स हैं बल्कि दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर भी हैं। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि आर्यमन बिड़ला हैं, जिन्होंने 27 साल की उम्र में क्रिकेट छोड़ दिया था। लेकिन, आज भी उनके पास इतना पैसा है कि पाकिस्तान जैसे 10 क्रिकेट बोर्ड खरीद सकते हैं।

27 साल की उम्र में संन्यास ले चुका है ये खिलाड़ी

 Aryaman Birla

27 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी आर्यमन बिड़ला (Aryaman Birla) है। सिर्फ भरत के नहीं बल्कि दुनिया के भी सबसे अमीर क्रिकेटर हैं। उनकी कुल नेटवर्थ भारत के मशहूर क्रिकेटरों से कई अधिक है। वह 27 साल की उम्र में क्रिकेट से संन्यास ले चूका है। उन्होंने अपने करियर को लेकर यह फैसला अपने पिता कुमार मंगलम बिड़ला के बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।

इतने साल खेला है क्रिकेट

भारतीय बल्लेबाज आर्यमन बिड़ला (Aryaman Birla)का क्रिकेट करियर सिर्फ दो साल तक चला। इससे पहले 2019 में उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए क्रिकेट से ब्रेक लिया था। अब इसके बाद उन्होंने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। आर्यमान के पास इतनी संपत्ति है कि वह अपने दम पर एक आईपीएल टीम खड़ी कर सकते हैं। 2018 में उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के लिए चुना था। लेकिन दुर्भाग्य से वह कभी आईपीएल मैच नहीं खेल सके।

दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेटर हैं आर्यमान

आर्यमान (Aryaman Birla)की कुल संपत्ति 70000 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा है। सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और धोनी जैसे भारतीय क्रिकेटरों की कुल संपत्ति इस युवा खिलाड़ी की संपत्ति की तुलना में कुछ भी नहीं है। अब तक घरेलू क्रिकेट खेल रहे आर्यमन बिड़ला को टीम इंडिया और आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिल सका।

इसकी शुरुआत कब हुई?

इतने बड़े परिवार के सदस्य होने के बावजूद आर्यमान विक्रम बिड़ला(Aryaman Birla) ने क्रिकेट में अपना करियर बनाया। उन्होंने 2017-18 में मध्य प्रदेश के लिए रणजी ट्रॉफी में पदार्पण किया। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रथम श्रेणी क्रिकेट से की थी। पहले मैच में उन्होंने दमदार पारी खेली थी। उन्होंने नौ मैचों की 16 पारियों में एक शतक और एक अर्धशतक के साथ कुल 414 रन बनाए। उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर शतक लगाया।

ये भी पढ़िए: टीम इंडिया से बाहर चल रहे इन 3 खिलाड़ियों की अब कभी नहीं होगी वापसी, लिस्ट में युजवेंद्र चहल का नाम भी शामिल

Tagged:

team india Aryaman Birla
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.