टीम इंडिया से बाहर चल रहे इन 3 खिलाड़ियों की अब कभी नहीं होगी वापसी, लिस्ट में युजवेंद्र चहल का नाम भी शामिल
Published - 11 Jan 2025, 10:09 AM

Team India: टीम इंडिया फिलहाल आराम पर है। लेकिन कुछ दिनों बाद भारत को इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवर क्रिकेट सीरीज खेलनी है। पहले टी20 सीरीज होगी। उसके बाद वनडे मैच शुरू होंगे। बीसीसीआई ने अभी दोनों सीरीज के लिए भारत की टीम का ऐलान नहीं किया है। बेशक टीम का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टीम में कौन जगह बनाएगा। यह लगभग तय हो चुका है। कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें मौका मिलना काफी मुश्किल है। इनमें युजवेंद्र चहल का नाम भी शामिल है। उनके अलावा दो और खिलाड़ी हैं, जिनकी वापसी अब मुश्किल है।
Team India से बाहर हुए Yuzvendra Chahal समेत ये तीन खिलाड़ी कभी नहीं करेंगे वापसी
युजवेंद्र चहल
आपको बता दें कि स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र (Yuzvendra Chahal) सीमित ओवरों में अच्छे खिलाड़ी हैं। उन्होंने भारत के लिए भी अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन वे लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) से बाहर हैं। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में जगह तो बनाई। लेकिन साथ ही वे प्लेइंग 11 में जगह नहीं बना पाए। उन्होंने आखिरी बार 2023 में खेला था। उसके बाद से उनकी वापसी नहीं हुई है।
अब उनकी वापसी काफी मुश्किल है। क्योंकि भारतीय चयनकर्ता उनसे पल्ला झाड़ चुके हैं। टीम में शामिल दूसरे स्पिनरों का प्रदर्शन भी शानदार है। इनमें कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई शामिल हैं। इन तीनों खिलाड़ियों के बिना चहल को इंडिया में मौका मिलना मुश्किल है। चहल ने अब तक टीम इंडिया के लिए 72 वनडे और 80 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 121 और 96 विकेट लिए हैं.
उमेश यादव
चहल की तरह उमेश यादव की भी टीम इंडिया (Team India) में वापसी मुश्किल है। इसकी वजह यह है कि भारत को तेज गेंदबाजी में कई विकल्प मिल गए हैं। मालूम हो कि उमेश यादव ने भारत की जर्सी में अपना आखिरी टेस्ट मैच 2023 में खेला था। उसके बाद उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया। उनकी जगह भारत की टीम में प्रसिद्ध कृष्ण, आकाश दीप, हर्षित राणा जैसे खिलाड़ी हैं।
इसके अलावा अगर टेस्ट टीम की बात करें तो तीसरे गेंदबाज के तौर पर मोहम्मद शमी बेहतरीन विकल्प हैं। टीम प्रबंधन उन्हें आगामी मैच में मौका देने के बारे में सोच सकता है। यही वजह है कि उमेश यादव की वापसी मुश्किल है। उन्होंने भारत के लिए 57 टेस्ट, 75 वनडे और नौ टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने 288 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए हैं।
अजिंक्य रहाणे
टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके अजिंक्य रहाणे की टीम इंडिया (Team India) में वापसी भी काफी मुश्किल लग रही है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन टेस्ट में अभी भारत के पास जो खिलाड़ी हैं, उसके बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी मुश्किल है।
दरअसल, रहाणे की जगह भारत की टीम में फिलहाल सरफराज खान और ध्रुव जुरेल हैं। ऐसे में भारत की टीम लंबे समय तक इन खिलाड़ियों को आजमाने वाली है। रहाणे की उम्र भी अब काफी हो गई है, इसलिए वापसी को अब मुश्किल होगी। टेस्ट क्रिकेट में उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 85 टेस्ट मैचों में 5,077 रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक शामिल हैं।
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
ये भी पढ़िए: राहुल द्रविड़ के सबसे बड़े मैच विनर थे ये 2 खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर ने बर्बाद कर दिया दोनों का क्रिकेट करियर
Tagged:
team india umesh yadav Yuzvendra Chahal