राहुल द्रविड़ के सबसे बड़े मैच विनर थे ये 2 खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर ने बर्बाद कर दिया दोनों का क्रिकेट करियर

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कोच बनने के बाद उन खिलाड़ियों के बुरे दिन शुरू हो गए हैं, जो राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में कभी मैच विनर हुआ करते थे। ऐसे ही 2 खिलाड़ियों के बारे में बात करते हैं जिनका करियर पर दांव पर लगा है....

author-image
Nishant Kumar
New Update
   Gautam Gambhir , team india,  Axar Patel, Shreyas Iyer

Gautam Gambhir: राहुल द्रविड़ अपनी शानदार बल्लेबाज होने के साथ-साथ क्रिकेट सिखाने के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होंने टीम इंडिया के हेड कोच रहते हुए कई खिलाड़ियों को निखारने का काम किया। उनके कार्यकाल में कई बेहतरीन मैच विनर खिलाड़ी भी तैयार किए। लेकिन गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद कुछ खिलाड़ियों के बुरे दिन शुरू हो गए हैं, जो द्रविड़ की कोचिंग में मैचट विनर की भूमिका निभा रहे थे। ऐसे ही 2 खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो लगातार अंदर-बाहर किये जा रहे हैं, जिनके नाम पर सेलेक्टर्स का ध्यान ही नहीं जा रहा है।

Gautam Gambhir के कोच बनते ही द्रविड़ के इन 2 चहेतों के करियर पर लगा ग्रहण

अक्षर पटेल

सबके सामने हिंदी में बात करने से जरा भी नहीं हिचकिचाए Axar Patel, फिर धवन ने कुछ इस अंदाज में किया सपोर्ट

अक्षर पटेल (Axar Patel) टीम इंडिया के मैच विनर खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से कई बार भारत को मैच जिताए हैं। उदाहरण के लिए टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनकी 47 रन की पारी को लिया जा सकता है, जहां टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर ढह गया था। उसके बाद पटेल ने भारतीय टीम की बल्लेबाजी की कमान संभाली। उनके प्रदर्शन की बदौलत भारत ने फाइनल मैच जीता। 

लेकिन टीम इंडिया के इस मैच विनर खिलाड़ी को कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बैकअप बना लिया है। वह फिलहाल वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा को तरजीह दे रहे हैं, जिसकी वजह से पटेल भारतीय टीम में चुने जाने वाले दूसरे विकल्प बन गए हैं। उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने 14 टेस्ट, 60 वनडे और 66 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने क्रमश: 646, 568 और 498 रन बनाए हैं। साथ ही उन्होंने गेंद से 55, 64 और 65 विकेट लिए हैं।

श्रेयस अय्यर

 Shreyas Iyer, Syed Mushtaq Ali Trophy 2019, team India

अक्षर पटेल के अलावा श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भी टीम इंडिया के मैच विनर खिलाड़ी हैं। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाने पर उनके मैच विनर होने का अंदाजा लगाया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने 105 रनों की पारी खेली थी, जिसकी वजह से भारत को जीत मिली थी। लेकिन अय्यर को गंभीर (Gautam Gambhir) मौके नहीं  दे रहे हैं।

बेशक उन्हें वनडे में चुना जा रहा है। लेकिन वे सिर्फ एक फॉर्मेट के नहीं बल्कि तीनों फॉर्मेट के खिलाड़ी हैं। ऐसे में उन्हें सभी फॉर्मेट में आजमाया जाना चाहिए। अगर उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने 14 टी20, 62 वनडे और 51 टेस्ट मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने क्रमश: 811, 2421 और 1104 रन बनाए हैं। साथ ही 6 शतक भी जड़े हैं।

ये भी पढ़िए : 6,6,6,6,6,6,6.... हेनरिक क्लासेन का तूफ़ान, गेंदबाजों की कुटाई करते हुए मात्र 26 गेंदों पर ठोके दिए 130 रन

team india shreyas iyer axar patel Gautam Gambhir