अर्शदीप सिंह का बल्ले से धमाल, विजय हजारे ट्रॉफी में गेंदबाजों का किया बुरा हाल, 39 गेंदों में बना डाले इतने रन
Published - 12 Jan 2025, 07:20 AM

Arshdeep Singh ने बल्ले से ढाया कहर...
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/12/9VcfiEAcF84ZAvlG95gE.png)
महाराष्ट्र की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 275 रन बनाए. पंजाब को जीत के लिए 276 रन चाहिए थे. पंजाब की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी. 50 रन के स्कोर पर ही 3 विकेट गिर गए थे. अनमोल प्रीत ने 48 रनों की पारी खेली. उसके अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चल पाया.
फिर 9वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों में 49 रन ठोक दिए. इस दौरान उनके बल्ले से 3 छक्के और 3 चौके भी देखने को मिले. लेकिन, अपनी टीम को जीत की तहलीज पर नहीं कर सके, लेकिन, उनकी बल्लेबाजी की सोशल मीडिया पर काफी प्रशंसा की गई.
गेंदबाजी में झटके 3 विकेट
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/12/Cb0TAZcyVBbDOi8HcT7n.png)
अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने विजय हजारे में अच्छी गेंदबाजी की है. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 20 बल्लेबाजों का शिकार किया. वहीं महाराष्ट्र के खिलाफ खेले गए अहम मुकाबले में भी अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की गेंदबाजी का जलवा देखने को मिला.
उन्होंने इस मैच में 9 ओवर्स बॉलिंग की. जिसमें एक ओवर मेडन डाला. इस दौरान अर्शदीप सिंह ने 56 रन देकर 3 बड़े विकेट अपने नाम किए. उन्होंने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को 5 रन पर पवेलियन भेज दिया. उन्होंने शतक लगाकर खेल रहे अर्शिन कुलकर्णी को विकेट दिलाया. इसके अलावा अर्शदीप ने सिद्धेश वीर को खाता भी नहीं खोलने दिया.
Arshdeep Singh’s efforts go in vain
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) January 11, 2025
Ruturaj Gaikwad leads Maharashtra to the semifinals.
pic.twitter.com/SVP0aBnhcu
Tagged:
team india Arshdeep Singh Vijay Hazare Trophy