चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, 37 वर्षीय ही करेगा कप्तानी, इस खूंखार ऑलराउंडर को किया बाहर

Published - 12 Jan 2025, 08:31 AM

Team India ODI Match

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान 28 साल बाद किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी करने वाला है। यह पहला मौका है जब पाकिस्तान अकेले किसी इवेंट की मेजबानी करेगा। पाकिस्तान के कराची, लाहौर और रावलपिंडी में सभी मुकाबले खेले जाएंगे। लेकिन टीम इंडिया सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान के बाहर दुबई में सभी मैच खेलेगी।

शनिवार को बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैच की टी20आई सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है तो अगले ही दिन रविवार को क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान भी हो चुका है। बोर्ड ने इस 37 साल के खिलाड़ी को टीम का कप्तान नियुक्त किया है, तो इस खूंखार ऑलराउंडर को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

यह खिलाड़ी संभालेगा कमान

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए 15 सदस्यीय दल के नाम भेजने की अंतिम तारीख 12 जनवरी तय की गई थी। इसके बाद कई देशों ने अपनी टीमों के ऐलान कर दिए हैं तो कई देशों की टीमों के नाम सामने आने बाकी हैं। इसी बीच भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश ने भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया है।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम की कमान नजमुल हुसैन शांतो को सौंपी है। बीते कुछ समय से शांतो की कप्तानी में बांग्लादेश का प्रदर्शन एकदिवसीय मुकाबलों में काफी शानदार रहा है इसके बाद इस धाकड़ बल्लेबाज पर बीसीबी ने आईसीसी इवेंट में भरोसा जताया है।

खूंखार ऑलराउंडर हुआ बाहर

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और 37 वर्षीय स्टार ऑलराउंडर शाकिब हल हसन का करियर अब समाप्ति पर पहुंच चुका है। सबको उम्मीद थी कि उन्हें इस मेगा इवेंट के लिए जरूर टीम में चुना जाएगा, लेकिन बीसीबी ने चौंकाते हुए इसी खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा दिया। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से बाहर होने के बाद अब उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर पर भी सवाल उठने लगे हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद यह दिग्गज ऑलराउंडर जल्द ही संन्यास की घोषणा कर सकता है। शाकिब के अलावा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बीसीबी ने लिटन दास को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

मुशफिकुर रहीम को मिला मौका

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए बांग्लादेश टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं। 37 साल के इस अनुभवी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान के कंधों पर कप्तानी में नजमुल हुसैन शांतो का साथ देने की जिम्मेदारी होगी। मुशफिकुर रहीम बांग्लादेश के लिए 272 वनडे मुकाबला खेल चुके हैं, जिसका फायदा यकीनन उन्हें इस मेगा इवेंट में मिल सकता है। इसके अलावा टीम में 38 साल के महमुदुल्लाह रियाद को भी शामिल किया गया है। इस धाकड़ बल्लेबाज ने बांग्लादेश के लिए 238 वनडे और 141 टी20आई मैचों के साथ 50 टेस्ट मैच भी खेले हैं।

बता दें कि बांग्लादेश की टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को भारत के साथ मुकाबले से करेगी। यह घमासान मुकाबला दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। बांग्लादेश को भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप ए में रखा है। भारत के बाद बांग्लादेश 24 फरवरी को रावलपिंडी में न्यूजीलैंड से दो-दो हाथ करेगा और ग्रुप चरण का अंतिम मुकाबला 27 फरवरी को बांग्लादेश रावलपिंडी में ही पाकिस्तान के साथ खेलेगा।

बांग्लादेश फुल स्क्वाड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए

नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान, सौम्य सरकार, तंजीद हसन, तौहीद हृदोय, जाकेर अली, रिशाद हुसैन, तस्किन अहमद, तंजीम हसन साकिब,परवेज हुसैन इमोन, नासुम अहमद और नाहिद राणा।

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 के लिए ये 16 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार! 4 ओपनर 3 विकेटकीपर शामिल1

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 2025 भारत की 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, ऋषभ पंत को दिखाया बाहर का रास्ता

Tagged:

bcci Najmul Hossain Shanto champion trophy 2025 Bangladesh Cricekt Team
CA Hindi Author

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर