ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 के लिए ये 16 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार! 4 ओपनर 3 विकेटकीपर शामिल1

Published - 12 Jan 2025, 07:38 AM

team india  (10)

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में 3-1 से हार का मुंह देखने के बाद भारतीय टीम (Team India) एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया दौरा करने वाली है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए भारतीय चयनकर्ता 16 सदस्यीय टीम का चयन कर सकते हैं। अजित अगरकर की अगुवाई वाली सिलेक्शन कमिटी इसमें चार सलामी बल्लेबाज और तीन विकेटकीपर्स को मौका दे सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि IND vs AUS टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम (Team India) कैसी हो सकती है?

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए हो सकता है 16 सदस्यीय टीम का चयन

team india t20

दरअसल, इस साल के आखिरी में भारतीय टीम (Team India) ऑस्ट्रेलिया दौरा करने वाली है, जहां उसका वनडे और टी20 सीरीज में कंगारू टीम से सामना होगा। अक्टूबर से नवंबर 2025 तक दोनों टीमें के बीच ये मुकाबले खेले जाएंगे। लेकिन इससे पहले कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय चयनकर्ता टी20 सीरीज के लिए मजबूत टीम का चयन कर सकते हैं, जिसकी कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में सौंपी जाएगी। टी0 सीरीज के लिए टीम इंडिया में चार सलामी बल्लेबाजों और तीन विकेटकीपर को मौका दिए जाने की संभावना है।

चार सलामी बल्लेबाजों को मिल सकता है मौका

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का चयन हो लगभग तय है। आईपीएल 2024 में तूफ़ानी बल्लेबाजी कर उन्होंने भारतीय टीम (Team India) में एंट्री की। 22 जनवरी से इंग्लैंड के साथ खेले जाने वाली के लिए भी उन्हें चुना गया है। ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में धुआंधार बल्लेबाजी करने वाले यशस्वी जायसवाल को भी टीम (Team India) में मौका दिया जा सकता है। IND vs ENG टी20 सीरीज में शुभमन गिल भारत के तीसरे सलामी बल्लेबाज हो सकते हैं। चौथे ओपनर के रूप में संजू सैमसन को मौका मिल सकता है।

इन विकेटकीपर का हो सकता है चयन

अगर बात उन तीन विकेटकीपर की करें जिन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में चुना जा सकता है तो उनमें सबसे पहला नाम ऋषभ पंत का है। इनके अलावा संजू सैमसन भारत के दूसरे विकेटकीपर होंगे। पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के साथ खेली गई टी20 सीरीज में बतौर बल्लेबाज उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा था। तीसरे विकेटकीपर के रूप में ध्रुव जुरेल का चयन हो सकता है। 22 जनवरी से इंग्लैंड के साथ खेले जाने वाली टी20 सीरीज के लिए भी उन्हें टीम में जगह दी गई है।

IND vs AUS टी20 सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रियान पराग, नितीश रेड्डी, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्थी

नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

यह भी पढ़ें: पिछले एक महीने में टीम इंडिया के ये 3 खिलाड़ी कर चुके संन्यास का ऐलान, अभी इन 2 का और नंबर है बाकी

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ ऐलान हुई T20 सीरीज की टीम से हुआ साफ, अब कभी 20 ओवर का फॉर्मेट नहीं खेलेंगे ये खिलाड़ी

Tagged:

team india rishabh pant ind vs aus yashasvi jaiswal
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.