BCCI की नाइंसाफी की भेंट चढ़ा इस खूंखार बल्लेबाज का करियर, फॉर्म में होने के बावजूद नहीं मिल रहा टीम में मौका
Published - 12 Jan 2025, 04:13 AM

Table of Contents
22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया है। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली इस टीम में कई धाकड़ खिलाड़ियों का मौका मिला है। जबकि मोहम्मद शमी की लंबे समय के बाद टी20 टीम में वापसी हुई है।
लेकिन इस बीच भारतीय चयनकर्ताओं ने फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज को नजरअंदाज कर हर किसी को चौंका दिया है। घरेलू क्रिकेट में लगातार धमाल मचाने के बाद भी यह क्रिकेटर भारतीय टीम (Team India) में जगह नहीं बना पाया।
BCCI की नाइंसाफी की भेंट चढ़ रहा है इस खिलाड़ी का करियर!
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/11/4NYBW3VtsPQDeICPgWSe.png)
22 जनवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज का आगाज होने वाला है। विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पहले टी20 मैच का आयोजन किया जाएगा। शनिवार को बीसीसीआई ने इसके लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इसमें कई बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। नीतीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल, अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ जलवा बिखेरते दिखाई दे सकते हैं। लेकिन घरेलू क्रिकेट में बल्ले से धमाल मचाने वाले रजत पाटीदार टीम (Team India) में जगह बनाने में नाकाम रहे।
घरेलू क्रिकेट में मचाया धमाल
31 वर्षीय बल्लेबाज रजत पाटीदार ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 में धुआंधार बल्लेबाजी कर अपनी छाप छोड़ी। उम्मीद की जा रही थी कि भारतीय चयनकर्ता मध्य प्रदर्शन की ओर से खेलने वाले इस बल्लेबाज को इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए चुन सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। विजय हज़ारे ट्रॉफी में वह अपनी टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे थे। छह मैच की छह पारियों में रजत पाटीदार 56.50 की औसत से 226 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और एक ही अर्धशतक निकला।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रहा था ऐसा प्रदर्शन
विजय हज़ारे ट्रॉफी से पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में भी रजत पाटीदार के बल्ले ने आग उगली थी। सीजन में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे थे। नौ पारियों में वह 61.14 की औसत से 428 रन बना पाए थे, जिसमें पांच अर्धशतक भी शामिल है। इसके अलावा कप्तानी करते हुए उन्होंने मध्यप्रदेश को फाइनल तक पहुंचाया था। हालांकि, खिताबी मुकाबले में उनको मुंबई के हाथों 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी। इस प्रदर्शन के बाद भी भारतीय चयनकर्ताओं ने रजत पाटीदार को टीम (Team India) में जगह न देकर बड़ा फैसला लिया है।
नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।
Tagged:
Rajat Patidar team india indian cricket team