चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का बिगुल बज चुका है. इस आईसीसी टूर्नामेंट के शुरु होने में कुछ ही दिनों का समय बचा है. उससे पहले क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें बीसीसीआई (BCCI) के फैसले पर टिकी है कि वह 15 सदस्यीय स्क्वाड में किन खिलाड़ियों को शामिल करते हैं. बोर्ड को 12 जनवरी से पहले भारतीय स्क्वाड की सूची आईसीसी को सौंपनी होगी. जबकि 13 जनवरी तक स्क्वाड में परिवर्तन किया जा सकता है.
ऐसे में बीसीसीआई भी 12 जनवरी को या उससे पहले अपनी टीम का ऐलान कर देगा. यह सुनिश्चित है. इस टूर्नामेंट में 3 खिलाड़ियों को हर हाल में चुना जा सकता है. मगर, चैंपियंस ट्रॉफी के बाद ये खिलाड़ी भविष्य में इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. आइए जानते हैं उन 3 भारतीय क्रिकेटर्स के बारे में...
1. रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा खराब बल्लेबाजी के की वजह से फैंस के निशाने पर बने हुए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में BGT के दौरान 3 मैचों की 6 पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए, जिसकी वजह से उन्हें सिडनी टेस्ट से बाहर कर दिया गया. लेकिन, रोहित की कप्तानी में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेना है.
इस टूर्नामेंट के बाद रोहित शर्मा आगामी चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. क्योंकि, भारतीय कप्तान 38 साल के होने को जा रहा है, जबकि चैंपियंस ट्रॉफी का अगामी संस्करण 4 साल बाद यानी साल 2029 में खेला जाएगा तब हिटमैन 42 साल के हो चुके होंगे. मगर, उनकी फिटनेस और बल्लेबाजी को देखेने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वह उतना लंबा टीम में टिक नहीं पाएंगे.
2. रवींद्र जडेजा
भारतीय टीम के स्टार ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा इस साल जून में टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद टी20 प्रारूप को अलविदा कह चुके हैं. क्योंकि, बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे. उन्हें गेंदबाजी के दम पर टीम में शामिल किए जाने पर लगातार सवाल उठ रहे थे. वहीं अब वनडे और टेस्ट में यह कंडीशन उनके साथ अप्लाई होने लगी है.
हालांकि, इस साल जडेजा को चैंपियंस ट्रॉफी में चुना जा सकता है. साल 2029 में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में 36 वर्षीय जड्डू का खेल पाना मुश्किल दिख रहा है. क्योंकि, भारत को स्पिन ऑल राउंडर के रूप में अक्षर पटेल और तेज गेंदबाज ऑल राउंडर के रूप में नीतीश कुमार रेड्डी मिल चुके हैं. ऐसे में रवींद्र जडेजा की जगह टीम में बनती नहीं दिख रही है.
3. केएल राहुल
इस लिस्ट में आखिरी नाम केएल राहुल का है. उनका इस साल फरवरी में हाइब्रिड मॉडल पर खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सिलेक्शन हो सकता है. लेकिन, भविष्य में केएल राहुल के लिए बीसीसीआई (BCCI) दरवाजे बंद कर सकती है. क्योंकि, व्हाइट बॉल क्रिकेट में उनका बल्ला शांत दिख रहा है. बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका फ्लॉप शॉ देखने को मिला.
जबकि भारत के पास मध्य क्रम में शुभमन गिल, रजत पाटीदार और देवद्त्त पडिक्कल जैसे युवा खिलाड़ियों की भरमार है. जिन्हें सीनियर प्लेयर केएल के टीम में रहते हुए जगह नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में केएल राहुल के लिए ये चैंपियंस ट्रॉफी आखिरी साबित हो सकती है.