चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ये 3 खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह से कंधा मिलाकर करेंगे गेंदबाजी, एक तो मैकग्रा को देता है टक्कर
Published - 07 Jan 2025, 06:40 AM | Updated - 07 Jan 2025, 06:45 AM

Table of Contents
Jasprit Bumrah: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म हो चुकी है. इस सीरीज के समाप्त होने के बाद भारत को अगले महीने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बड़ी टीमों के साथ दो- दो हाथ करने हैं. इस आईसीसीसी टूर्नामेंट (चैपियंस ट्रॉफी 2025) में सभी की निगाहें भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पर होगी कि वह BGT में 32 विकेट चटकाने के बाद व्हाइट बॉल क्रिकेट में कैसा प्रदर्शन करते हैं.
वहीं इस टूर्नामेंट में उनके साथ दूसरे छोर से ये 3 घातक खिलाड़ी गेंदबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं. जिसमें एक गेंदबाज ऐसा ही भी जिसकी तुलिना ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ से की जाती है. आइए जानते हैं उन 3 तेज गेंदबाजों के बारे में...
1. अर्शदीप सिंह
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/07/aClfZAlCL9OAhvLZO6JX.png)
चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होनों में कुछ ही दिनों का समय बचा है. इस टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला एतिहासिक मैदान नेशनल स्टेडियम, कराची में खेला जाएगा. जबकि दूसरा मुकाबले अगले दिन भारत और बंग्लादेश के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा.
जिसमें भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के साथ-साथ लेफ्ट आर्म तेज गेंजबाज अर्शदीप सिंह को भी चुना जा सकता है. अर्शदीप डेथ ओवर्स में बुमराह की तरह योर्कर स्पेशलिस्ट है. काफी किफायती बॉलिंग करते हैं. ऐसे में अर्शदीप की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अग्नी परीक्षा होगा. यह देखना दिलचस्प होगा कि वह कैसा प्रर्शनदन करते हैं?
2. मुकेश कुमार
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/07/q4zGHlVEZP8O2bkIkdQQ.png)
बिहार के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार घरेलू क्रिकेट में बंगाल की ओर खेलते हैं. उन्होंने हाल में घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. विजय हजारे में 5 मैचों में 11 विकेटे लेने का करिश्मा कर चुके हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया ए खिलाफ 2 अनऑफिशियली टेस्ट में 11 विकेट अपने खाते में जोड़े थे, मुकेश गेंदबाजी में पूरी तरह से परिपक्व है. वह नई और पुरानी बॉल से बॉलिंग कराने की क्षमता रखते हैं. ऐसे में वह चैंपियंस ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के लिए दूसरे छोर से काफी किफायती साबित हो सकते हैं. इसलिए उनकी तुलना ग्लेन मैक्ग्राथ से की जाती है. उनका बॉलिंग एक्शन भी काफी मिलता झुलता है.
3. खलील अहमद
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/07/r3l4skk0S0VthSe99FmL.png)
इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम खलील अहमद का है. खलील लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज है. उनके पास अच्छी रफ्तार और बॉल को स्विंग कराने का माद्दा रखते हैं. पिछले कुछ सालों में उन्होंने अपनी गेंदबाजी में काफी सुधार किया है. जिसकी वजह से उनकी चैंपियंस ट्रॉफी में वापसी हो सकती है. बता दें कि भारत के लिए 11 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें 15 विकेटे ली है. वहीं टी20 में 18 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है. इस दौरान 16 विकेट लेने में ही सफल रहे.
Tagged:
Arshdeep Singh jasprit bumrah Mukesh Kumar