बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतकर भी WTC Final से बाहर होगा ऑस्ट्रेलिया! लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका की इस टीम से होगी टक्कर
Published - 07 Jan 2025, 05:11 AM

Table of Contents
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारत को 3-1 से रौंदकर ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 (WTC Final) में अपनी जगह पक्की कर ली है। पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम ने टीम इंडिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। लेकिन अभी भी उसके सिर पर इससे बाहर होने की तलवार लटक रही है। तो आइए जानते हैं उन समीकरणों के बारे में जिसकी वजह से कंगारू टीम का डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) से पत्ता कट सकता है।
WTC Final से बाहर होगा ऑस्ट्रेलिया
लंदन के लॉर्ड्स में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। 11 जून से दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया टीम इस भिड़ंत के लिए आमने-सामने होगी। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 3-1 से जीत जाने के बाद कंगारू टीम का अंक प्रतिशत 63.73 हो चुका है।
इसके बावजूद उसके डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) से बाहर होने की संभावनाएं बनी हुई है। दरअसल, 29 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। इन दोनों मुकाबलों की मेजबानी का जिम्मा गाले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को दिया गया है।
श्रीलंका टेस्ट सीरीज होगी अहम
वैसे तो ऑस्ट्रेलिया के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 जीत जाने के बाद टीम इंडिया के साथ-साथ श्रीलंका भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 (WTC Final) से बाहर हो चुके है। लेकिन अगर श्रीलंका को लॉर्ड्स में होने वाला खिताबी मुकाबला खेलना है तो उसे कंगारू टीम को दोनों मैच में मात देनी होगी। क्योंकि यह मैच सीरीज गंवा देने के बाद ऑस्ट्रेलिया का पीसीटी 57.02 तक गिर जाएगा। वहीं, श्रीलंका के खाते में 53.85 अंक जुड़ जाएंगे। यदि इस बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम पर धीमी ओवर गति के लिए पेनल्टी लगती है तो उसके आठ अंकों कटौती झेलनी पड़ेगी।
लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका का इस टीम से हो सकता है सामना
श्रीलंका टेस्ट सीरीज 2-0 से गंवा देने और धीमी ओवर गति पेनल्टी झेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) से बाहर हो जाएगी। ऐसे में 11 जून से लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका की श्रीलंका से टक्कर हो सकती है। फिलहाल प्रोटियाज टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम डब्ल्यूटीसी फाइनलिस्ट हैं।
लिहाजा, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि AUS vs SL टेस्ट सीरीज के परिणाम क्या होंगे। इसी के साथ बताते हुए चले कि श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मैच 29 जनवरी से होगा, जबकि छह फरवरी से दोनों टीमें दूसरे और आखिरी मैच के लिए आमने-सामने होंगी।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6.... विजय हजारे में अभिषेक शर्मा की आंधी, 46 चौके और 23 छक्कों की मदद से ठोके 448 रन
Tagged:
pat cummins border gavaskar trohpy WTC Final