बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में नहीं चुने जाने वाला यह खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का नया कप्तान, 5 महीनों से कर रहा है मौके का इंतजार

ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। टीम गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों विभागों में कमजोर दिखी। भारतीय चयनकर्ताओं ने इस सीरीज के लिए कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया था

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
team india (13)

ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। टीम गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों विभागों में कमजोर दिखी। भारतीय चयनकर्ताओं ने इस सीरीज के लिए कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया था। लेकिन उन्होंने एक ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी को नजरअंदाज कर दिया जिसे भारतीय टीम (Team India) के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है। पिछले पांच महीनों से यह क्रिकेटर टीम में वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। 

यह खिलाड़ी बन सकता है टीम इंडिया का कप्तान 

Team india odi

37 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा का बतौर कप्तान करियर शानदार रहा है। उनके नेतृत्व में टीम इंडिया (Team Inida) ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 जीतने समेत कई सफलताएं हासिल की हैं। लेकिन उनकी उम्र और कार्यभार प्रबंधन को देखते हुए बीसीसीआई वनडे टीम के लिए नया कप्तान ढूंढ सकता है। हालांकि, इस समय श्रेयस अय्यर को इस पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। पांच महीने से टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी ने कप्तान के रूप प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। आईपीएल के बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी कप्तान के तौर पर जलवा बिखेरी है।

5 महीनों से कर रहा है मौके का इंतजार

श्रेयस अय्यर न सिर्फ एक कुशल बल्लेबाज हैं बल्कि उनमें शानदार कप्तानी क्षमता भी है। उन्होंने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में यह भूमिका निभाई है। पिछले एक साल में वह तीन-तीन खिताब अपने नाम करने में सफल रहे हैं। आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स का नेतृत्व करते हुए उन्होंने टीम को चैंपियन बनाया। लगभग दस सालों के बाद केकेआर आईपीएल खिताब जीत पाई थी। फिर उन्होंने ईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ मुंबई की कमान संभाली और टीम को विजेता बनाया। 

एक साल में जीते 3 खिताब 

आईपीएल और ईरानी कप के अलावा श्रेयस अय्यर ने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी अपनी टीम को चैंपियन बनाया था। इस टूर्नामेंट में उनके हाथों में मुंबई टीम की बागडोर थी। दबाव में भी विस्फोटक बल्लेबाजी करने की उनकी क्षमता ने उन्हें टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी का दावेदार बना दिया है। श्रेयस अय्यर के इस प्रदर्शन को देखने के बाद उम्मीद की जा रही है कि भारतीय चयनकर्ता उन्हें रोहित शर्मा के बाद वनडे क्रिकेट में भी यह जिम्मेदारी दे सकते हैं।

नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

यह भी पढ़ें: सिडनी टेस्ट खत्म होते ही 1-2 नहीं बल्कि 7 भारतीय खिलाड़ी कर सकते संन्यास का ऐलान, सभी हो चुके अब बूढ़े

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा के संन्यास लेते ही चमक जाएगी इस ओपनर बल्लेबाज की किस्मत, अगले 10 साल तक हिटमैन की जगह खेलेगा

Syed Mushtaq Ali Trophy team india shreyas iyer Rohit Sharma