Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस अहम मुकाबले में टीम मैनेजमेंट ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को प्लेइंग-11 से बाहर कर दिया गया. टीम मैनेजमेंट का यह फैसला वाकई सबको हैरान कर देने वाला था. लेकिन, इसके पीछे वजह रोहित की खराब बल्लेबाजी रही. उन्होंने 3 मैचों की 6 पारियों में सिर्फ 31 रन ही बना. वह दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए. जिसकी वजह से उन्हें सिडनी टेस्ट मैच से ड्रॉप कर दिया गया.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह उनके टेस्ट करियर की आखिरी सीरीज है. जिसके बाद रोहित शर्मा कभी टेस्ट की जर्सी में नजर नहीं आएंगे. ऐसे में चयनकर्ता रोहित की जगह इस युवा खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के तौर पर चुन सकते हैं जो आने वाले एक दशक तक भारतीय टीम को अपनी सेवाएं दें सकता है.
Rohit Sharma सिडनी टेस्ट के बाद ले सकते हैं संन्यास ?
ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर कई भारतीय खिलाड़ियों का करियर दांव पर लगा हैं. टीम इंडिया मुख्य स्पिनर गेंदबाज अश्विन ने गाबा टेस्ट में अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया. जिसके बाद कई उम्रदाज खिलाड़ी पर भी दबाब बढ़ गया है. खराब बल्लेबाजी के चलते कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आलोचकों के निशाने पर हैं. उनके संन्यास की खबरों ने सोशल मीडिया पर तूल पकड़ा हुआ है. सिडनी टेस्ट में रोहित ने मैदान में नहीं उतरने का फैसला किया. जिसके बाद और कयास लगाए जाने शुरु हो गए हैं कि वह इस दौरे के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. हालांकि रोहित की तरफ से अभी कोई जानकारी या हिंट नहीं दिया गया है.
इस ओपनर बल्लेबाज को मिल सकता है चांस!
अगर, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करते हैं तो उनकी भरपाई कर पाना बड़ा मुश्किल होगा. क्योंकि रोहित दुनिया के सबसे घातक बल्लेबाजों में शुमार होते हैं. लेकिन, बढ़ती उम्र और खराब बल्लेबाजी के चलते उन्हें टेस्ट प्रारूप से अपने हाथ खींचने पड़ सकते हैं. ऐसा करने में टीम इंडिया की भलाई है. क्योंकि, उनके रन नहीं बनाने से विपक्षी टीम हावी हो जाती है. ऐसे में रोहित शर्मा की जगह बाएं हाथ के युना सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन को चुना जा सकता है. यह युवा खिलाड़ी पारी की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह से सक्षम है. उनका बैटिंग करने का स्टाइल भी कुछ हिटमैन की तरह है.
Sai Sudharsan भविष्य में निभा सकते हैं बड़ी भूमिका
साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) भारत के उबरते बल्लेबाजों में एक हैं. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के काफी प्रभावित किया. जिसकी वजह से उन्हें भारत के लिए वनडे और टी20 में डेब्यू करने का मौका मिला. इस दौरान साई 3 वनडे मैचों में 62 की शानदार औसच से 127 रन बनाए. जबकि टी20 में उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू का मौका मिला. लेकिन, उनकी बैटिंग नहीं आई. वहीं इन दिनों घरेलू क्रिकेट में उनका बल्ला आग उगल रहा है. उन्होंने विजय हजारे में दिल्ली के खिलाफ 213 रनों की पारी खेली.बता दें कि सुदर्शन अभी 23 साल के वह आने वाले सालों में भारत के लिए लंबा खेल सकते हैं.
यह भी पढ़े: "अब वापिस मत आना..." 181 रनों पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया की पारी, तो फैंस ने लिए रोहित शर्मा के मजे