इंग्लैंड के खिलाफ श्रेयस अय्यर की वनडे सीरीज में हुई वापसी, केएल राहुल समेत इन खिलाड़ियों को अगरकर ने किया बाहर

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की वापसी लगभग तय मानी जा रही है तो वहीं केएल राहुल समेत कई खिलाड़ियों को अजीत अगरकर बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।

author-image
CA Hindi Author
New Update
Shreyas Iyer ODI Comeback

Shreyas Iyer: ऑस्ट्रेलिया दौरे के समाप्त होने के बाद भारत को इंग्लैंड के खिलाफ स्वदेश में 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज से कई स्टार खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है तो श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से टीम में वापसी हो सकती है। वनडे सीरीज से पहले इन दोनों देशों के बीच पांच मैचों की टी20आई सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद 6 फरवरी से तीन एकदिवसीय श्रृंखला की शुरुआत होगी। बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर इस सीरीज में कई चौंकाने वाले फैसले ले सकते हैं।

अय्यर की होगी टीम में वापसी

Shreyas Iyer ODI

लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में वापसी हो सकती है। मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अय्यर का रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में जबरदस्त प्रदर्शन रहा था। उनके हालिया फॉर्म को देखने के बाद अगरकर उनकी टीम में वापसी करवा सकते हैं।

अय्यर (Shreyas Iyer) ने भारत के लिए आखिरी एकदिवसीय मुकाबला 7 अगस्त 2024 को श्रीलंका के विरुद्ध खेला था। उन्हें फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज के बीच से बाहर कर दिया गया था। हालांकि, इसी बीच टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से आई एक रिपोर्ट की माने तो नीली जर्सी में यह खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ भारत का प्रतिनिधित्व करते दिखाई दे सकता है।

विजय हजारे में गरजा श्रेयस का बल्ला

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 49.28 की बेहतरीन औसत से 353 रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का जबरदस्त फॉर्म विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में भी कायम रहा। भारत की इस वनडे प्रतियोगिता में अय्यर ने 325 की अविश्वसनीय औसत के साथ 325 रन बनाए हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में खेली पांच पारियों में 2 शतक भी जड़े हैं। अय्यर (Shreyas Iyer) का यह धांसू प्रदर्शन के बाद उनकी टीम में वापसी लगभग तय मानी जा रही है।

इन जादुई आंकड़ों के बाद उनका इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलना लगभग पक्का है। अय्यर के साथ-साथ अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या भी इंग्लैंड के विरुद्ध सीरीज खेलते दिखाई दे सकते हैं। अगर अर्शदीप सिंह यहां पर बेहतर प्रदर्शन करते हैं तो वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के स्क्वाड में शामिल किए जा सकते हैं।

ये खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सभी मुकाबले खेलने वाले केएल राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में आराम दिया जा सकता है। केएल राहुल को बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले फ्रेश रखना चाहती है। केएल के अलावा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद सिराज को इस सीरीज से बाहर किया जा सकता है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहम्मद सिराज ना ही रनों पर अंकुश लगा पा रहे थे और ना ही वह विकेट चटकाने में सफल रहे। इस वजह से उन्हें इस सीरीज से बाहर किया जा सकता है। 

सिराज की तरह की शिवम दुबे पर भी गाज गिर सकती है। विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई का प्रतिनिधित्व कर रहे दुबे का हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने पिछली पांच पारियों में सिर्फ 3 विकेट चटकाए हैं, तो बल्ले से भी उन्होंने नाबाद 0, 9, नाबाद 63 और 17 का स्कोर ही बनाया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि शिवम दुबे की जगह नीतीश कुमार को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। इस 21 वर्षीय ऑलराउंडर ने निचले क्रम में आकर एक शतक जड़ा था तो गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन रहा था।

ये भी पढ़ें- शराब के नशे में धुत्त युजवेंद्र चहल सड़क पर हुए बेबस, फिर इस शख्स ने दिया सहारा, VIDEO में हालत देख फैंस के निकले आँसू

ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,4,4,4,.... नहीं थम रहा मयंक अग्रवाल का गुस्सा, विजय हजारे ट्रॉफी में लगा रखी है गेंदबाजों की लंका, लगातार ठोका चौथा शतक

IND vs ENG 2025 shreyas iyer kl rahul