Mayank Agarwal: जैसे-जैसे चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की तारीख नजदीक आती जा रही है। वैसे-वैसे ही भारत के कई स्टार्स खिलाड़ी विजय हजारे ट्रॉफी में अपने दमदार प्रदर्शन से टीम में वापसी का दावा ठोकते जा रहे हैं। मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में कोहराम मचा रखा है।
वह खिलाड़ी एक के बाद एक शतक ठोक बीसीसीआई का दरवाजा खटखटना तो दूर पूरी तरह से तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। मयंक ने घरेलू टूर्नामेंट में गेंदबाजों की लंका लगा रखी है। वह लगातार शतक पर शतक ठोक रहे हैं। इसके बाद उनकी टीम में वापसी की उम्मीद काफी हद तक बढ़ गई हैं।
विजय हजारे ट्रॉफी में मयंक का कोहराम
33 साल के मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) कर्नाटक की कप्तानी संभाल रहे हैं। इस टूर्नामेंट में उनका बल्ला जमकर आग उगल रहा है। वह अब तक इस प्रतियोगिता में कोहराम मचा रखा है। उनकी पिछली पांच पारियों में वह नाबाद 139, नाबाद 100, 124 और नाबाद 116 और 69 रन की पारी खेल चुके हैं।
मयंक इस टूर्नामेंट में 153.25 की शानदार औसत और 111.65 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। मयंक के सात मैचों में 66 चौके और 18 छक्के लगा चुके हैं। वह अब तक इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह इस घरेलू टूर्नामेंट में अब तक 613 रन ठोक चुके हैं। वह अपनी टीम के लिए न सिर्फ शानदार कप्तानी कर रहे हैं बल्कि वह लगातार शतक पर शतक भी ठोक रहे हैं।
टीम इंडिया में वापसी का ठोका दावा
मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) भारत के लिए आखिरी बार 29 नवंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच खेलते नजर आए थे। इसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था, लेकिन चार साल बाद उन्होंने एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी का दावा ठोक दिया है। मंयक अग्रवाल की शानदार शतकीय पारियों के बाद वह इसी साल इंग्लैंड के विरुद्ध खेली जाने वाली 3 वनडे की सीरीज में वापसी कर सकते हैं।
उनका हालिया फॉर्म कमाल का चल रहा है। अगर कप्तान रोहित शर्मा को वनडे सीरीज से आराम दिया जाता है तो उनकी जगह मयंक अग्रवाल भारतीय पारी की शुरुआत करते दिखाई दे सकते हैं। हालांकि, यह पूरी तरह से बीसीसीआई पर निर्भर करता है कि वह मयंक को आने वाले समय में टीम इंडिया में देख रहे हैं या फिर उनके शतक पर शतक बनाने के बावजूद उन्हें नजरअंदाज कर दिया जाएगा और उनके स्थान पर फॉर्म की तलाश कर रहे शुभमन गिल को मौका मिलेगा।
नहीं मिले भारत के लिए अधिक मौके
मयंक अग्रवाल (Mayank Agarawal) ने भारत के लिए 21 टेस्ट खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 41.33 की औसत से 1488 रन बनाए हैं। 21 टेस्ट की 36 पारियों में वह भारत के लिए 4 शतक और 6 अर्धशतक ठोक चुके हैं। मयंक ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट 12 मार्च 2022 को श्रीलंका के विरुद्ध खेला था, इसके बाद उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया।
वह लगातार घरेलू टूर्नामेंट में रन बना रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी उन्हें वापसी का मौका नहीं मिल पा रहा है। बता दें कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में मयंक अग्रवाल पर किसी भी फ्रेंचाईजी ने दांव नहीं लगाया था, लेकिन उनके हालिया फॉर्म को देखने के बाद वह किसी भी खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट के लिए सबसे मजबूत दावेदारों में से एक होंगे।
ये भी पढ़ें- बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खत्म होते ही इस सीनियर भारतीय खिलाड़ी ने आखिरकार लिया संन्यास, व्हाइट बॉल क्रिकेट को कहा अलविदा
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा नहीं बल्कि इस ऑलराउंडर को आई शर्म, BGT सीरीज खत्म होते ही किया संन्यास का ऐलान, सदमे में लाखों फैंस