टीम इंडिया में इन दिनों घरेलू क्रिकेट का घमासान जारी है। विजय हजार ट्रॉफी में युवा खिलाड़ियों के साथ साथ कई दिग्गज खिलाड़ियों भी शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। टी20 में टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाजी कर रहे अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) का बल्ला भी विजय हजारे में जमकर चल रहा है।
अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने विजय हजारे ट्रॉफी में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों की हालत खराब कर रखी है। अभिषेक ने 397 रन बना डाले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 43 चौके और 21 छक्के निकले हैं। इस दमदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने वन-डे टीम इंडिया में एंट्री के लिए दावेदारी पेश कर दी है…
विजय हजारे में अभिषेक शर्मा की आंधी
टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाजी करने वाले अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) इन दिनों पंजाब की तरफ से घरेलू क्रिकेट में खेल रहे हैं। विजय हजारे में शानदार बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 7 मैचों में 448 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 64 का रहा है और स्ट्राइक रेट 130.99 का रहा है। विजय हजारे ट्रॉफी में अभिषेक ने अब तक 43 चौके और 21 छक्के जड़ते हुए गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर डाली है।
अभिषेक शर्मा की धमाकेदार बल्लेबाजी
अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) अभी तक टीम इंडिया के लिए खेलते हुए कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। हालांकि विजय हजारे ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन बेहद ही बेहतरीन रहा है। विजय हजारे के 7 मैचों में अब तक अभिषेक 1 शतक जड़ चुके हैं तो वहीं 3 अर्धशतक भी लगाए हैं। चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का चयन कुछ ही दिनों में होना है ऐसे में उनका ये प्रदर्शन सेलेक्टर्स का ध्यान उनकी तरफ जरूर खींचता हुआ दिखाई देगा।
चैम्पियंस ट्रॉफी में मिलेगी टीम में जगह?
विजय हजारे में शानदार प्रदर्शन के बाद भी अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की भारत की वन-डे टीम में जगह बन पाना अब मुश्किल नजर आ रहा है। रोहित शर्मा, यशस्वी जायवाल और शुभमन गिल के रूप में टीम इंडिया के पास 3 सलामी बल्लेबाज पहले से ही मौजूद हैं। जिसके चलते अभिषेक शर्मा को अच्छे प्रदर्शन के बाद भी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया में जगह मिलना मुश्किल होगी।
यह भी पढ़िए- श्रेयस अय्यर का धमाका: 27 चौके, 18 छक्के, विजय हजारे ट्रॉफी में ठोके 312 रन, रचा नया इतिहास