Team India: ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 गंवाने के बाद से टीम इंडिया (Team India) के भविष्य पर सवाल खड़े होने लग गए हैं। विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से रन नहीं निकलने के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया में सीरीज गंवानी पड़ी। शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, देवदत्त पडिक्कल जैसे सितारों से सजी टीम इंडिया को हार का मुंह देखना पड़ा।
पर्थ में जीत से सीरीज का शानदार आगाज करने वाली भारतीय टीम को इसके बाद पूरे दौरे पर एक जीत नसीब नहीं हुई। हालात यहां तक खराब थे कि भारत के बल्लेबाजों को 1-1 रन के लिए जूझना पड़ रहा था। लेकिन भारत की फ्यूचर टीम इंडिया को एक नजर देख कर ही विरोधी टीमों के पसीने छूट जाएंगे।
सेफ हैंड में भारत का क्रिकेट
दिग्गज खिलाड़ियों के संन्यास के बाद यह सवाल उठते रहे हैं कि इनके बाद भारत को आगे कौन लेकर जाएगा। पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, जहीर खान, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ के संन्यास के बाद ऐसा लग रहा था कि भारतीय क्रिकेट (Team India) का सूरज डूब जाएगा, लेकिन यहां से पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार खिलाड़ियों ने कमान संभाली और भारतीय क्रिकेट को बुलंदियों तक पहुंचाया दिया।
इनके नेतृत्व में न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में जाकर टीम इंडिया (Team India) ने जीत हासिल की। अब सवाल उठ रहे हैं कि रोहित, विराट, पुजारा और रहाणे के संन्यास के बाद इस धरोहर को कौन-से युवा खिलाड़ी आगे लेकर जाएंगे, तो बता दें कि इनके बाद भी भारतीय क्रिकेट का फ्यूचर युवा खिलाड़ियों के हाथों में सेफ है।
तिलक वर्मा, गिल करेंगे टीम इंडिया का नेतृत्व
युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने साउथ अफ्रीका में खेली गई टी20आई सीरीज में दो शतक ठोके थे, इन शतकों के साथ उन्होंने यह बता दिया कि वह आने वाले भारतीय टीम (Team India) के सुपर स्टार खिलाड़ी हैं। इन दिनों वो कोहली के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखे जा रहे हैं। वहीं, शुभमन गिल भी धीरे-धीरे अपने में निखार ला रहे हैं और भारत की जीत में अपना योगदान दे रहे हैं।
गिल के साथ-साथ पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को साबित कर चुके हैं कि वह आने वाले समय में टीम इंडिया (Team India) के एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बनने के अहम दावेदार हैं। उनकी तुलना हिटमैन सेे होती है। तो वहीं शमी के बाद युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव बखूबी जसप्रीत बुमराह का साथ निभा सकते हैं। वह बुमराह के साथ गेंदबाजी साझेदारी कर विरोधी टीमों के हौसलों को पस्त कर सकते हैं।
इन खिलाड़ियों पर भी रहेगी सभी की नजरें
पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह भी कमाल के बल्लेबाज हैं। विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में उन्होंने अपनी प्रतिभा का परिचय दे दिया है। उन्होंने अपनी दमदार पारियों से बता दिया है कि वह जल्द ही भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम का हिस्सा होंगे। 22 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल भी भविष्य में भारतीय टीम (Team India) में अपनी सेवाएं दे सकते हैं।
22 वर्षीय यह विस्फोटक बल्लेबाज बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलता है। मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले युवा खिलाड़ी सूर्यांश शेगड़े ने हाल ही में संपन्न हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में बल्लेबाजी के दौरान बेहद आक्रामक पारियां खेली थीं, तो गेंदबाजी के दौरान उन्होंने अपने विकेटों का कॉलम भी भरा था। यह युवा ऑलराउंडर भी भारतीय टीम में खेलने का बड़ा दावेदार बन सकता है।
भारत की भविष्य में 25 सदस्यीय टीम
श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, अभिषेक शर्मा, सूर्यांश शेगड़े, मयंक यादव, तिलक वर्मा, जसप्रीत बुमराह, उमरान मलिक, ऋतुराज गायकवाड, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, प्रभसिमरन सिंह, अभिषेक पोरेल, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, शुभमन गिल, कुलदीप यादव, यशस्वी जायसवाल, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रजत पाटीदार।
ये भी पढ़ें- 2024 जैसा साल अपनी जिंदगी में कभी नहीं जीना चाहेंगे टीम इंडिया के 2 खिलाड़ी, मनहूसियत में निकल गया पूरा ईयर