Team India: भारतीय फैंस और खिलाड़ियों के लिए जहां पिछला साल काफी यादगार रहा था तो भारत के दो ऐसे खिलाड़ी भी रहे जो चाहकर भी साल 2024 याद नहीं रखना चाहते हैं। साल 2024 में भारत ने काफी लंबे समय बाद आईसीसी का खिताब जीता था। 29 जून को वेस्टइंडीज की सरजमीं पर भारत ने रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रन से खिताबी मुकाबले में शिकस्त दी थी। लेकिन यह दो भारतीय खिलाड़ियों को टीम तो छोड़ो स्क्वाड में भी शामिल नहीं किया गया था। भारतीय टीम का भविष्य माने जा रहे ये दो खिलाड़ी अब टीम इंडिया (Team India) में जगह बनाने के लिए भी तरस रहे हैं।
मनहूसियत में निकल गया पूरा साल
भारतीय टीम (Team India) के लिए जहां साल 2024 ऐतिहासिक था तो वहीं, भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर बल्लेबाद ईशान किशन के लिए साल 2024 मनहूसियत में ही बीत गया। साल 2024 में यह दोनों खिलाड़ी काफी विवाद में भी रहे थे। दरअसल, फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बीच में श्रेयस अय्यर को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।
इस सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज के मजबूत दावेदार माने जा रहे ईशान किशन के नाम पर विचार तक नहीं किया गया था। पूरे साल ईशान किशन ने टीम में वापसी तक नहीं की थी। तो वहीं, श्रेयस अय्यर को सिर्फ वनडे खेलने का मौका मिला था। इसके अलावा अय्यर को ना ही टेस्ट खेलने का मौका मिला और ना ही वह टी20आई टीम में अपनी जगह बना सके। ऐसे में वो कभी नहीं चाहेंगे कि दोबारा 2024 जैसे साल का मुंह उन्हें दोबारा देखना पड़ा, जो उनके करियर के लिए मनहूसियत से भरा रहा।
ईशान से सेलेक्टर्स नाराज!
ईशान किशन और बीसीसीआई के बीच विवाद किसी से छिपा नहीं है। दरअसल, साल 2023 के अंत में दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले ईशान किशन ने टेस्ट स्क्वाड से अपना नाम वापस ले लिया था। इसके बाद उम्मीद थी कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज में वह दोबारा वापसी कर सकते हैं, लेकिन खबरें थीं कि उनके नाम पर विचार तक नहीं किया गया था। इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ईशान किशन को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था।
खबरें थीं कि टीम इंडिया (Team India) से बाहर रहने के बावजूद वह घरेलू क्रिकेट नहीं खेल रहे थे, जिसके बाद बीसीसीआई ने उनके खिलाफ यह बड़ा कदम उठाया था। हालांकि, वह अब घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन ऋषभ पंत की वापसी और संजू सैमसन के शानदार प्रदर्शन के बाद उनकी वापसी टीम इंडिया में मुश्किल ही नजर आ रही है।
अय्यर को भी किया बाहर
इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज के लिए चुने गए मध्यम क्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को विशाखापट्टनम टेस्ट के बाद टीम (Team India) से बाहर कर दिया था। उन्हें खराब फॉर्म के चलते टीम से ड्रॉप किया गया था और साथ ही उस समय टीम इंडिया के हेड को राहुल द्रविड़ ने हिदायत दी थी कि उन्हें घरेलू टूर्नामेंट खेलकर फॉर्म हासिल करनी चाहिए। लेकिन अय्यर ने पीठ में दर्द का बहाना करके रणजी ट्रॉफी के शुरुआती मुकाबले नहीं खेले थे, जिसके बाद उन्हें भी ईशान किशन के साथ-साथ बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था।
तब एनसीएन ने एक बयान जारी कर कहा था कि वह पूरी तरह से फिट हैं, इसके बाद अय्यर ने मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना शुरू किया था। वह अभी भी घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं और शानदार प्रदर्शन उनका जारी है, जिसके बाद उम्मीद है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ नीली जर्सी में वापसी कर सकते हैं। लेकिन अय्यर भी साल 2024 को भूलना चाहेंगे।
ये भी पढ़ें- 18 विकेट लेकर इस गेंदबाज ने कटाई चैंपियंस ट्रॉफी की टिकट, टीम में मौका देने को राजी हुए गंभीर-अगरकर
ये भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल के बाद अब इस भारतीय क्रिकेटर का टूटा घर, पति-पत्नी ने एक-दूसरे को किया अनफॉलो, 5 साल पहले की थी शादी