2025 में इन 6 खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मिलेगा डेब्यू, अजीत अगरकर भी टैलेंट के हो चुके हैं कायल, लिस्ट में हार्दिक जैसा खूंखार ऑलराउंडर शामिल
Published - 12 Jan 2025, 04:02 AM

Team India: साल 2024 में भारत को कई होनहार खिलाड़ी मिले। इनमें नीतीश कुमार रेड्डी, सरफराज खान, आकाश दीप और अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। इन खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने 2024 में डेब्यू करने का मौका दिया। अब 2025 में भी बीसीसीआई कई खिलाड़ियों को टीम इंडिया में डेब्यू करने का मौका देगा। हालांकि चयनकर्ता कई खिलाड़ियों को आजमा सकते हैं। लेकिन इस बात की पूरी संभावना है कि 6 खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। अब कौन है ये खिलाड़ी, आइए जानते हैं
2025 में Team India में इन 6 खिलाड़ियों को मौका मिलेगा!
शशांक सिंह
आपको बता दें कि इस खिलाड़ी ने पिछले आईपीएल सीजन में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए अच्छा खेल दिखाया है, जिसकी वजह से वो भारत (Team India) के लिए डेब्यू कर सकते हैं। इस बात की पूरी संभावना है कि बीसीसीआई उन्हें सीमित ओवरों की क्रिकेट में मौका दे। उन्होंने आईपीएल के पिछले सीजन में 14 मैच खेले थे और 164.65 की शानदार स्ट्राइक रेट से 354 रन बनाए थे
प्रभसिमरन सिंह
घरेलू क्रिकेट में प्रभसिमरन सिंह का खेल बेहतरीन देखा जा रहा है। वह लगभग हर मैच में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में अगर वह आगामी घरेलू मैच में भी अपनी इसी फॉर्म को जारी रखते हैं तो उन्हें मौका टीम इंडिया (Team India) में मिल सकता है। उनके हालिया प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 8 मैचों में 83 की औसत से कुल 498 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक देखने को मिले हैं, जिसमें उन्होंने 150 रनों की बेहतरीन पारी खेली है।
तनुश कोटियन
आर अश्विन के संन्यास के बाद तनुश को टीम इंडिया (Team India) में बुलाया गया था। लेकिन वे डेब्यू नहीं कर पाए। लेकिन पूरी संभावना है कि वे साल 2025 में भारत के लिए खेल सकते हैं। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। तनुश के घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 33 घरेलू प्रथम श्रेणी मैचों में 103 विकेट लिए हैं। पिछली रणजी ट्रॉफी में मुंबई को ट्रॉफी दिलाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने 10 मैचों में 500 से ज्यादा रन बनाए थे। उन्होंने 29 विकेट भी लिए थे।
यश दयाल
भारत (Team India) में बाएं हाथ के गेंदबाजों की कमी है। खास तौर पर टेस्ट क्रिकेट में तो फिलहाल कोई गेंदबाज नहीं है। घरेलू क्रिकेट में यश दयाल के प्रदर्शन और आईपीएल में उनकी शानदार गेंदबाजी का इनाम उन्हें टीम इंडिया में डेब्यू दिया जा सकता है। अपने घरेलू क्रिकेट में उन्होंने 27 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 28.78 की औसत से 84 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 48 रन देकर 5 विकेट लेना है।
आयुष बदोनी
दिल्ली के आयुष बदोनी अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं। उनका प्रदर्शन अब तक काफी अच्छा रहा है। उन्होंने आईपीएल के साथ-साथ दिल्ली प्रीमियर लीग में भी अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींचा है। ऐसे में अगर वह आगामी आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन करते नजर आते हैं। तो उनका टीम इंडिया (Team India) डेब्यू पक्का है। उन्होंने आईपीएल में अब तक 42 मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 634 रन बनाए हैं और उनका औसत 24.38 का रहा है। दिल्ली प्रीमियर लीग में उन्होंने 7 मैच खेले और 64.38 की औसत और 226.87 की स्ट्राइक रेट से 515 रन बनाए।
अभिमन्यु ईश्वरन
बंगाल के अभिमन्यु ईश्वरन ने घरेलू क्रिकेट में खूब रन बनाए हैं। लेकिन खूब रन बनाने के बावजूद वह अभी तक डेब्यू नहीं कर पाए हैं। हालांकि वह जून में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू कर सकते हैं। क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) में बदलाव हो सकते हैं, जिसके चलते वह डेब्यू कर सकते हैं। शर्त बस इतनी है कि उन्हें रणजी ट्रॉफी के आगामी सीजन में अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी। घरेलू क्रिकेट में उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 98 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 49.38 की औसत से 7506 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 26 शतक और 29 अर्धशतक निकले।
ये भी पढ़िए : खड़े-खड़े 10 पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड खरीद सकता है ये भारतीय बल्लेबाज, 70000 करोड़ की है कुल कमाई
Tagged:
team india tanush kotian Shashank Singh Prabhsimran Singh