अजिंक्य रहाणे जैसा होगा इस खूंखार बल्लेबाज का हाल, बिना बताए सेकेक्टर्स हमेशा के लिए टीम इंडिया से कर देंगे बाहर

Published - 11 Jan 2025, 11:05 AM

Kannaur Lokesh Rahul

Ajinkya Rahane: भारत पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतर प्रदर्शन करने के बावजूद उन्हें टीम इंडिया में वापसी का मौका नहीं मिल रहा है। भारत के लिए कई मैच विनिंग पारियां खेल चुके अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) टीम में वापसी नहीं कर पा रहे हैं।

घरेलू टूर्नामेंट में उनका बल्ला जमकर आग उगल रहा है, लेकिन इसके बावजूद सेलेक्टर्स उन्हें लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं। अब भारत के इस खूंखार बल्लेबाज का हाल भी रहाणे की तरह ही होता दिखाई दे रहा है। जिस तरह से रहाणे (Ajinkya Rahane) को अचानक टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया था कुछ उसी तरह से उसे भी बाहर किया जा सकता है।

रहाणे की तरह होगा इस बल्लेबाज का हाल
KL Rahul

अजिंक्य रहाणे ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच 20-24 जुलाई 2023 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। इसके बाद से वह टीम इंडिया में वापसी का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अब रहाणे जैसा हाल केएल राहुल का भी होता नजर आ रहा है। केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेसक 276 रन बनाए थे, लेकिन इस दौरान उनका बल्लेबाज औसत महज 30.66 का था। उन्हें चार मैचों में बतौर सलामी बल्लेबाज खेलने का मौका मिला था, लेकिन वह इस दौरान महज 2 अर्धशतक ही ठोक पाए थे। उनके इस प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया सेलेक्टर्स उन्हें बिना बताए टीम इंडिया से बाहर कर सकते हैं।

टेस्ट में उनकी जगह अभिमन्यु ईश्वरन या फिर किसी और को मौका दिया जा सकता है। दरअसल, केएल राहुल ने भारत के लिए 58 टेस्ट खेले हैं, लेकिन वह सिर्फ 33.57 की औसत से ही रन बनाने में सफल हुए हैं, तो वहीं, विदेश में उनका यह औसत गिरकर 31 पर पहुंच जाता है। अगर वह आने वाले मैचों में प्रदर्शन नहीं करते हैं तो उन्हें भी बिना बताए ही बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। इसके बाद उनकी हालत कुछ-कुछ अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की तरह ही हो सकती है।

वनडे में बनाते हैं 49 की औसत से रन

केएल राहुल भारतीय टेस्ट टीम में एक दशक से भी अधिक से मौजूद हैं, लेकिन इसके बाद भी वह अपने बल्लेबाजी क्रम मजबूत नहीं कर पाए हैं। वहीं, दूसरी तरफ वनडे में केएल राहुल का बल्लेबाजी औसत 49.15 का है। उन्होंने भारत के लिए 77 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2851 रन बनाए हैं। साथ ही इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 18 अर्धशतक भी जड़े हैं। बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज वह एकदिवसीय मुकाबलों में वह अपनी जगह को पक्का कर चुके हैं, लेकिन टेस्ट में उनपर अभी भी तलवार लटक रही है।

ये भी पढ़ें- IPL 2025 में अनसोल्ड हुए केन विलियमसन ने इस टी20 लीग में काटा बवाल, लंबे-लंबे छक्के ठोक जड़ डाले इतने रन

ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,6,6...., धोनी के बल्ले ने मचाई ताबाही, मात्र 25 गेंदों पर कूटे 120 रन, चौके-छक्कों की लगाई झड़ी

Tagged:

ajinkya rahane kl rahul bcci
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.