IPL 2025 में अनसोल्ड हुए केन विलियमसन ने इस टी20 लीग में काटा बवाल, लंबे-लंबे छक्के ठोक जड़ डाले इतने रन

Published - 11 Jan 2025, 09:58 AM

kane williamson IPl 2025

Kane Williamson: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 14 मार्च से हो सकती है। दुनिया की सबसे बड़ी लीग में विश्व के कई बड़े खिलाड़ी अपने हुनर का जौहर दिखाते नजर आने वाले हैं। 24-25 नवंबर 2024 को दुबई के जेद्दा में आईपीएल मेगा ऑक्शन आयोजित किए गए थे, जिसमें सभी टीमों ने कई धुरंधर खिलाड़ियों को आगामी सीजन के लिए अपने दल में शामिल किया है।

लेकिन न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) पर किसी भी फ्रेंचाईजी ने दांव नहीं लगाया था। IPL 2025 में अनसोल्ड हुए केन विलियमसन अब इस टी20 लीग में जमकर बवाल काट रहे हैं। वह गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते नजर आ रहे हैं।

केन विलियमसन ने गेंदबाजों को जमकर धोया

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) इस समय साउथ अफ्रीका की टी20 लीग में खेल रहे हैं। शुक्रवार को विलियमसन ने डरबन सुपर जायंट्स की ओर से इस लीग में डेब्यू मैच खेला। वह पहली बार साउथ अफ्रीकी लीग में हिस्सा ले रहे हैं और पहले ही मैच में उन्होंने धुआंधार पारी खेल बता दिया कि उन्हें आईपीएल 2025 में फ्रेंचाइजियों ने नहीं खरीदकर कितनी बड़ी गलती की है। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे विलियमसन (Kane Williamson) ने सुपर जायंट्स की ओर से ताबड़तोड़ रन बनाए।

उन्होंने प्रिटोरिया कैपिटल्स के गेंदबाजों को आड़े हाथों लेते हुए महज 40 गेंदों पर 60 रन की आतिशी पारी खेली। उनकी इस पारी में 3 चौके और 2 शानदार छक्के शामिल रहे। उन्होंने इस मुकाबले में गेंदबाजों की कुटाई 150 के स्ट्राइक रेट से की थी, जिसके दम पर सुपर जायंट्स पहली पारी में 209 रन बनाने में कामयाब रहा।

आईपीएल 2025 में रहे थे अनसोल्ड

केन विलियमसन (Kane Williamson) आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते नजर आए थे, लेकिन उन्हें तब सिर्फ दो मुकाबले खेलने का मौका मिला। लेकिन वह इन दो मैचों में भी कोई कमाल नहीं दिखा सके। पिछले सीजन खेले दो मैच में विलियमसन ने 13.5 की साधाराण औसत और 100 के स्ट्राइक रेट के साथ सिर्फ 27 रन ही बना पाए थे।

इसके बाद मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया था। मेगा ऑक्शन 2025 में विलियमसन (Kane Williamson) दो करोड़ की बेस प्राइज के साथ उतरे थे, लेकिन उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला और वह अनसोल्ड रहे थे। इस कीवी बल्लेबाज ने आईपीएल में 79 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 125.62 के स्ट्राइक रेट के साथ 2128 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 18 अर्धशतक भी निकल चुके हैं।

विलियमसन के सिक्स ने बना दिया लखपति

डेब्यू मैच में विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले केन विलियमसन (Kane Williamson) ने अपनी 60 रन की पारी में सिर्फ दो सिक्स जड़े थे, लेकिन इसमें से एक सिक्स ने दर्शक दीर्घा में बैठे एक शख्स को लखपति बना दिया। दरअसल, 17वें ओवर के दौरान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने ईथन बॉश की तीसरी गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेज दिया था, जहां पर बैठे एक शख्स ने उस गेंद को एक हाथ से लपक लिया। इसके बाद इनाम के तौर पर उस व्यक्ति को 2 मिलियन साउथ अफ्रीकी रेंड दिए गए, जिसकी भारतीय रुपए में कीमत 90 लाख के करीब है। सोशल मीडिया पर इस अद्भुत कैच का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें- 4,4,4,4,4,4,4,4...., बांग्लादेशी बल्लेबाज का कोहराम, 313 रन का लगा डाला विस्फोटक तिहरा शतक

ये भी पढ़ें- चहल की तरह ही खत्म हो जाएगा इस मिस्ट्री स्पिनर का करियर, जडेजा-सुंदर-कुलदीप जैसों को अकेले बर्बाद करने का रखता है दम

Tagged:

kane williamson SA T20 League IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.