Raqibul Hasan: बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज ने टेस्ट में कोहराम मचाते हुए तिहरा शतक ठोक दिया। इस खिलाड़ी ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर इस जादुई आंकड़े को छुआ। बांग्लादेशी बल्लेबाज ने मैदान पर कदम रखते ही विरोधी टीम को परेशान करना शुरू कर दिया। उन्होंने 313 रन की शानदार पारी के लिए मैदान के हर तरफ दर्शनीय शॉट्स लगाए। तिहरा शतक पूरा होने के बाद मैदान पर मौजूद दर्शक खड़े होकर इस खिलाड़ी की सराहना करते दिखाई दिए। चलिए आपको बताते हैं कौन है यह धाकड़ बल्लेबाज, जिसने क्रिकेट के सबसे पुराने प्रारूप में तिहरा शतक ठोक दिया।
बांग्लादेशी बल्लेबाज ने ठोका तिहरा शतक
जिस बांग्लादेशी बल्लेबाज ने तिहरा शतक ठोक क्रिकेट जगत में वाहवाही लूटी वह कोई और नहीं बल्कि बांग्लादेश टीम के लिए खेल चुके रकीबुल हसन (Raqibul Hasan) हैं। इस धाकड़ बल्लेबाज ने बांग्लादेश के लिए 9 टेस्ट और 55 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं, जिसमें इसके आंकड़े काफी शानदार रहे हैं, लेकिन उन्होंने यह तिहरा शतक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नहीं बल्कि प्रथम श्रेणी मैच में ठोका था।
2007 में खेले गए इस्पहानी मिर्जापुर टी नेशनल क्रिकेट लीग के प्रथम श्रेणी सीजन में रकीबुल हसन (Raqibul Hasan) बारिसल डिवीजन टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। इस दौरान उनके बल्ले से 313 रन की नाबाद पारी देखने को मिली। 2007 में खेले गए इस मुकाबले को आज भी रकीबुल हसन की 313 रन की पारी के लिए याद किया जाता है।
609 गेंदों का किया सामना
18-21 मार्च 2007 को सिलहट डिवीजन और बारिसल डिवीजन के बीच यह घमासान मुकाबला देखने को मिला था। इस मैच में सिलहट डिवीजन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में स्कोरबोर्ड पर 408 रन ठोक दिए थे। पहली पारी में बनाए पहाड़ जैसे स्कोर के सामने बारिसल डिवीजन की टीम ने 130 रन पर अपने चार अहम विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद नंबर 4 पर उतरे रकीबुल हसन (Raqibul Hasan) ने मोर्चा संभाला और सिलहट डिवीजन के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। रकीबुल ने 236 गेंदों पर शतक पूरा किया। वह आराम-आराम से पारी को आगे बढ़ा रहे थे। उनकी पारी में धैर्य और संयम दिखाई दे रहा था।
वह न सिर्फ एक छोर से रन बना रहे थे, बल्कि आने वाले बल्लेबाजों के साथ साझेदारियां भी निभा रहे थे। उन्होंने इस मुकाबले में कुल 609 गेंदों का सामना किया था, जिसमें उन्होंने नाबाद 313 रन बनाए थे। रकीबुल हसन (Raqibul Hasan) की जबरदस्त पारी के दम पर बारिसल ने पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 712 रन पर पारी को घोषित कर दिया। इस मैच में उन्होंने 660 मिनट तक मैदान पर बल्लेबाजी की। वहीं, उनकी इस पारी में 33 चौके शामिल रहे।
रकीबुल हसन का अंतरराष्ट्रीय करियर
रकीबुल हसन (Raqibul Hasan) ने तिहरा शतक ठोक बांग्लादेश सेलेक्टर्स को बता दिया था कि वह अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। लेकिन उनकी अपेक्षा के मुताबिक उनका अंतरराष्ट्रीय करियर उतना लंबा नहीं चला, जितनी उन्होंने उम्मीद की थी। रकीबुल ने 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने बांग्लादेश के लिए 9 टेस्ट खेले, जिसमें उन्होंने 19.76 की बेहद खराब औसत के साथ 336 रन बनाए थे।
2008 में रकीबुल (Raqibul Hasan) ने वनडे डेब्यू भी साउथ अफ्रीका के विरुद्ध किया था, जिसके बाद उन्होंने अपने देश के लिए 55 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 27.82 औसत के साथ 1308 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से महज 8 अर्धशतकीय पारियां निकलीं। रकीबुल हसन ने बांग्लादेश के लिए अंतिम मुकाबला 11 अप्रैल 2011 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जिसमें वह खाता तक नहीं खोल पाए थे।
ये भी पढ़ें- चहल की तरह ही खत्म हो जाएगा इस मिस्ट्री स्पिनर का करियर, जडेजा-सुंदर-कुलदीप जैसों को अकेले बर्बाद करने का रखता है दम
ये भी पढ़ें- IPL ही खेलते रह जाएंगे ये 2 खूंखार भारतीय बल्लेबाज, टीम इंडिया में बिना डेब्यू के लेना पड़ेगा संन्यास