चहल की तरह ही खत्म हो जाएगा इस मिस्ट्री स्पिनर का करियर, जडेजा-सुंदर-कुलदीप जैसों को अकेले बर्बाद करने का रखता है दम
Published - 11 Jan 2025, 08:21 AM

Table of Contents
Yuzvendra Chahal: भारतीय टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को काफी लंबे समय से टीम इंडिया में मौके नहीं मिल रहे हैं। चहल को स्क्वाड में शामिल करने के बावजूद उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा जाता है। टी20आई वर्ल्ड कप में वह स्क्वाड में शामिल जरूर रहे थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। अब चहल को भारतीय टीम में उस तरह के मौके नहीं मिल पा रहे हैं, जिस तरह से उन्हें पहले मिला करते थे।
लंबे समय से टीम से बाहर रहने के बाद क्रिकेट दिग्गजों का मानना है कि चहल की वापसी अब टीम इंडिया में काफी मुश्किल दिखाई दे रही है। चहल (Yuzvendra Chahal) की तरह ही बीसीसीआई एक और स्पिनर खिलाड़ी के करियर को समाप्त करने की कोशिश कर रही है। अगर यह स्टार स्पिनर टीम इंडिया में खेलता है तो अकेले दम पर ही जडेजा-सुंदर-कुलदीप जैसे स्टार्स खिलाड़ियों के करियर को बर्बाद करने का दम रखता है।
युजवेंद्र की तरह टीम इंडिया में नजरअंदाज हो रहा है ये मिस्ट्री स्पिनर
भारतीय टीम के स्टार स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) को टीम इंडिया में अधिक मौके नहीं मिल रहे हैं। वह घरेलू टूर्नामेंट में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया से बाहर रहना पड़ रहा है। रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बाद उम्मीद थी कि उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर अक्षर पटेल को ऑस्ट्रेलिया भेजा जा सकता है।
लेकिन उनको नजरअंदाज करके बीसीसीआई ने तनुष कोटियन को प्राथमिकता दी। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब शानदार आंकड़े होने के बाद भी उन्हें नजरअंदाज किया गया है। इससे पहले उन्हें वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी नहीं चुना गया था। उस समय भी वह बेहतरीन प्रदर्शन करने रहे थे, लेकिन इसके बाद भी उनसे पहले रवींद्र जडेजा को वरीयता दी गई थी। उनके साथ बिल्कुल वैसा ही सेलेक्टर्स बर्ताव कर रहे हैं जैसा युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chaha) के साथ करते थे।
घरेलू टूर्नामेंट में कर रहे हैं बेहतरीन प्रदर्शन
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chaha) की तरह टीम इंडिया में नजरअंदाज हो रहे अक्षर पटेल इस समय विजय हजारे ट्रॉफी में गुजरात की ओर से खेल रहे हैं। वह अब तक इस टूर्नामेंट में दो मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उनकी एक पारी में बल्लेबाजी आई थी। उन्होंने ओडिशा के विरुद्ध 18 रन बनाए थे और गेंद से उन्होंने 8 ओवर में महज 32 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था। इसके अलावा गोवा के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने 6.4 ओवर की गेंदबाजी में 14 रन खर्च करके 3 विकेट लिए थे। हालांकि, इस बार उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था।
घरेलू क्रिकेट के अलावा अक्षर का प्रदर्शन भारतीय टीम के लिए भी काफी शानदार रहा है। इस धाकड़ स्पिन ऑलराउंडर ने 14 टेस्ट में 35.88 की बेहतरीन औसत के साथ 646 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके बल्ले से चार अर्धशतक निकले हैं। बल्ले के साथ-साथ उन्होंने गेंद से भी कमाल दिखाया है और 14 मैच में 55 विकेट झटके हैं। वहीं, वनडे में अक्षर ने 60 मैचों में 64 विकेट निकाले हैं। इस दौरान उन्होंने महज 4.49 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी से हो सकते हैं बाहर
स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से भी बाहर किया जा सकता है। दरअसल, बीसीसीआई इस मेगा इवेंट के लिए कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा के नाम पर विचार कर सकता है। ऐसे में अक्षर पटेल को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद उन्हें टीम इंडिया में मौका मिलता कम ही दिखाई दे रहा है। आलम यह है कि जो स्थिति वर्तमान में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के साथ बनी हुई है। वह आने वाले समय में अक्षर पटेल के साथ भी बनती दिखाई दे रही है। अगर अक्षर को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर किया जाता है तो उनका टीम में वापसी करना लगभग नामुमकिन हो सकता है।
ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर किये गए रवींद्र जडेजा!, तो दिग्गज को आया गुस्सा, सीधा संन्यास लेने का किया फैसला
Tagged:
team india Yuzvendra Chahal bcci Axar Palel