नीतीश रेड्डी और शिवम दुबे के नाम पर उलझे सेलेक्टर्स, इस खिलाड़ी को चैंपियंस ट्रॉफी में मौका देने को राजी हुए अजीत अगरकर!

19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेली जानी है, लेकिन इससे पहले ही नीतीश रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) और शिवम दुबे के नाम पर सेलेक्टर्स उलझते दिखाई दे रहे हैं। अजीत अगरकर इस खिलाड़ी को मेगा इवेंट में मौका मिल सकता है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
Nitish Kumar Reddy In Champion Trophy 2025

Nitish Kumar Reddy: 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेली जानी है। भारतीय टीम सुरक्षा कारणों से सभी दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी। वहीं, बाकी की सात टीमें लाहौर, कराची और रावलपिंडी स्थिति स्टेडियम में खेलेंगे। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया गया है।

लेकिन भारतीय मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर अभी से नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) और शिवम दुबे के नाम पर उलझते दिखाई दे रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में नीतीश ने सभी को काफी प्रभावित किया था तो वहीं घरेलू प्रतियोगिताओं में शिवम दुबे रनों के साथ विकेट भी चटका रहे हैं। मगर इस टूर्नामेंट में इस खिलाड़ी के खेलने के चांसेस काफी ज्यादा हैं।

इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका!

Nitish Kumar Reddy

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के विरुद्ध दुबई में खेलेगा तो वहीं 12 जनवरी तक इस मेगा इवेंट के लिए भारतीय टीम की घोषणा की जा सकती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) को बतौर फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर टीम में जगह मिल सकती है। इस युवा खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध मेलबर्न की पहली पारी में शानदार शतक ठोका था। वह भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज थे।

उन्होंने मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड जैसे विश्व स्तरीय गेंदबाजों के सामने 5 टेस्ट की 9 पारियो में 298 रन बनाए थे। वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने 5 विकेट झटके थे। उनके इस प्रदर्शन को मद्देनजर रखते हुए शिवम दुबे से ऊपर तरजीह मिल सकती हैं।

दुबे का प्रदर्शन संतोष जनक

मुंबई के लिए घरेलू टूर्नामेंट खेल रहे शिवम दुबे का प्रदर्शन भी अभी तक संतोष जनक रहा है। बाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में अभी तक तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें दो पारियों में उन्होंने नाबाद 63 और 17 रन बनाए हैं साथ ही उन्होंने तीन मैचों की दो पारियों में दो विकेट भी अर्जित किए हैं। अभी तक उनका प्रदर्शन ठीक-ठाक ही रहा है।

इससे पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दुबे ने 75.50 की औसत के साथ 151 रन बनाए थे, जिसमें एक अर्धशतक शामिल था। वहीं, इस दौरान तीन विकेट भी झटके हैं। लेकिन नीतीश रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) पिछले कुछ समय से सुर्खियों का हिस्सा हैं। खासकर जिस तरह से उनमें मुश्किल में रन बनाना की काबिलियत है, उसे देखते हुए अजीत अगरकर उनके साथ जा सकते हैं।

दुबे से पहले मिलेगा नीतीश को मौका

भारतीय चयनकर्ता अजीत अगरकर के लिए नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) और शिवम दुबे में से किसी एक का चयन करना बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाला है। दरअसल, दोनों ही खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि शिवम दुबे से पहले नीतीश कुमार रेड्डी को इस मेगा इवेंट के लिए चुना जा सकता है।

वह हार्दिक पंड्या के साथ मिडिल ओवर में गेंदबाजी साझेदारी निभा सकते हैं तो वहीं, निचले क्रम में आकर नीतीश रेड्डी लंबे-लंबे शॉट्स खेलने के साथ-साथ संयम के साथ बल्लेबाजी भी बखूबी कर सकते हैं। रेड्डी का डिफेंस भी काफी मजबूत है जिसका उदाहरण वह ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलों पिचों पर दिखा चुके हैं। वह इस टूर्नामेंट में भारत के लिए एक परफेक्ट खिलाड़ी बन सकते हैं।

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आई बुरी खबर, 14 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले इस बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान, 35 की उम्र में लिया ये फैसला

ये भी पढ़ें- भारत की फ्यूचर टीम नहीं है किसी से कम, स्क्वॉड में विराट-रोहित-बुमराह जैसों की है भरमार, देखकर ही विरोधियों के छूटेंगे पसीने

Ajit Agarkar Champions trophy 2025 Shivam Dube Nitish Kumar Reddy team india