IPL ही खेलते रह जाएंगे ये 2 खूंखार भारतीय बल्लेबाज, टीम इंडिया में बिना डेब्यू के लेना पड़ेगा संन्यास
Published - 11 Jan 2025, 08:15 AM

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बारे में किसी को ज्यादा बताने की जरूरत नहीं है जो भी खिलाड़ी इस लीग में एक बार खेल जाता है वह क्रिकेट की दुनिया में रातों रात छा जाता है. इसलिए विश्व के सभी क्रिकेटर्स दुनिया की इस बड़ी टी20 लीग में खेलने का सपना देखते हैं. वहीं आईपीएल ने भारतीय खिलाड़ियों के जीवन में चार चांद लगाने का काम किया है. आईपीएल (IPL) के जरिए कई युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया में डेब्यू करने का मौका मिला. वहीं 2 होनहार खिलाड़ी आईपीएल में रनों का अंबार लगाने के बाद भी भारतीय टीम के लिए डेब्यू नहीं कर पाए हैं. एक खिलाड़ी तो ऐसा है जिसने आईपीएल में कई बार अपने दम पर टीम को जीत दिलाई है...
IPL के स्टार बनकर ही रह गए ये 2 भारतीय बल्लेबाज
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/11/kJSPXKaQ8khbW71V6GEG.png)
बीसीसीआई ने युवा टैलेंट को खोजने के लिए आईपीए जैसा बड़ा मंच बनाया है. अगर खिलाड़ी में कुछ कर गुजरने की क्षमता है तो वह आईपीएल में खेलकर अपने टैलेंट को पूरी दुनिया को अपना दीवाना बना सकता है. यूपी के अलीगढ़ से आए रिंकू सिंह ने काफी नाम कमाया है. वहीं मेगा ऑक्शन में 18नें सीजन में बिहार के सचिन तेंदुलकर माने जाने वाले वैभव सूर्यवंशी को 13 साल की उम्र में 1 करोड़ से ज्यादा रकम मिली.
वहीं आईपीएल में खेलकर भारत को उमरान मलिक, मयंर यादव, हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी जैसे खिलाड़ी मिले. आईपीएल में खेलने वाले युवा खिलाड़ियों की एक लंबी फेहरिस्त है. जिनका IPL के जरिए टीम इंडिया के लिए खेलने का सपना पूरा हुआ, लेकिन, होनहार खिलाड़ी राहुल तेवतिया और अभिनव मनोहर रनों का अंबार लगाने के बाद भी डेब्यू के बीसीसीआई का मुंह तक रहे हैं. फैंस का मानना है कि सिलेक्टर्स इन खिलाड़ियो के साथ नाइंसाफी कर रहे हैं. ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल के प्लेयर बनकर ही रह गए.
टीम इंडिया में डेब्यू करने का सपना रह जाएगा अधूरा!
राहुल तेवतिया आईपीएल (IPL) के विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार होते हैं. उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से टीम को काफी मैच जिताए हैं. उनके बारे में दिलचस्प बात यह कि उनका स्ट्राइक रेट हमेशा 150 के पार ही रहता है. उन्होंने साल 2017 में 172.72 के स्ट्राइक रेट से भी रन बनाए हैं. आईपीएल में 100 मुकाबलों का आंकड़ा छूने के करीब है.
मगर राहुल तेवतिया का अभी डेब्यू नहीं हो पाया है. उन्हें कई बार स्क्वाड में चुना गया. लेकिन, मौका नहीं मिल सका. वहीं दूसरे खिलाड़ी का नाम अभिनव मनोहर है. घरेलू क्रिकेट में कर्नाटका के लिए खेलते हैं. IPL में गुजरात के लिए भी खेल चुके हैं. वह एक बैटिंग ऑलराउंडर है. उनका भी टीम इंडिया में डेब्यू नहीं हुआ है. दोनों खिलाड़ी 30 साल से ज्यादा के हो चुके हैं. ऐसे में उनका प्रर्दापण मुश्किल नजर आ रहा है.
यह भी पढ़े: KKR के नए कप्तान-उपकप्तान के नाम आए सामने, रिंकू सिंह का मूड खराब, इन 2 खिलाड़ियों को मिली जिम्मेदारी!
Tagged:
Rahul Tewatia Abhinav Manohar india cricket team ipl