6,6,6,6,6,6,6...., धोनी के बल्ले ने मचाई ताबाही, मात्र 25 गेंदों पर कूटे 120 रन, चौके-छक्कों की लगाई झड़ी

Published - 11 Jan 2025, 09:55 AM

6,6,6,6,6,6,6 MS Dhoni's bat created havoc scored 120 runs in just 25 balls hit a flurry of fours an...
6,6,6,6,6,6,6....धोनी के बल्ले ने मचाई ताबाही, मात्र 25 गेंदों पर कूटे 120 रन, चौके-छक्कों की लगाई झड़ी Photograph: (Google Images)

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) कप्तानी के साथ विस्फोक बल्लेबाजी के लिए विश्व भर में काफी मशहूर है. उन्होंने अपनी बैटिंग के दम पर फैंस के दिनों में खास जगह बनाई है. उनका बल्ले से निकले हेलीकॉप्टर शॉट्स की दुनिया दीवानी है. इतना ही धोनी लंबे लंबे छक्के लगाने के लिए भी काफी मशहूर है. ऐसा ही कुछ उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ तिसरे मुकाबले में किया. उनके बल्ले से 15 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले. जिसकी वजह से उन्होंने त्र 25 गेंदों पर 120 रन बना दिए. उनकी इस विशेष पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी सम्मानित किया गया.

MS Dhoni ने श्रीलंका के खिलाफ खेली नाबाद 183 रनों की पारी

MS Dhoni ने श्रीलंका के खिलाफ खेली नाबाद 183 रनों की पारी
MS Dhoni ने श्रीलंका के खिलाफ खेली नाबाद 183 रनों की पारी Photograph: (Google Images)

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने साल 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में पहला मैच खेला था. जबकि आखिरी मुकाबला साल 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. उन्होंने अपनी इस यात्रा के दौरान कई यादगार पारिया खेली. लेकिन, सबसे ज्यादा याद की जाने वाली पारी उनके बल्ले से साल 2005 में श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में निकली.

उन्होंने जयपुर में खेले गए आखिरी मुकाबले में श्रीलंका के गेंदबाजों की तबियत से कुटाई की. उस इस दौरान धोनी के बल्ले से वनडे क्रिकेट के इतिहास की सबसे सर्वश्रेष्ठ पारी देखने को मिली. धोनी ने मात्र 145 गेंदों का सामना किया. जिसमें उन्होंने 15 चौके और 10 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 183 रन जड़ दिए.यह उनके वनडे करियर की सबसे बेस्ट पारियों में से एक हैं.

भारत की जीत के हीरो बने महेंद्र सिंह धोनी
भारत की जीत के हीरो बने महेंद्र सिंह धोनी Photograph: (Google Image)

भारत की जीत के हीरो बने महेंद्र सिंह धोनी

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने वैसे तो भारत को काफी मैच जीताए. उनका श्रीलंका के खिताब मैच जिताने का पुराना इतिहास रहा है. साल 2011 में वनडे विश्व कप में धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ सिक्सर लगाकर वर्ल्ड कप जीताया था. उनका वो आइकॉनिक सिक्स हर क्रिकेट प्रेमी के मन में हमेशा जाता रहता है. वहीं वनडे में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई 183 रनों की पारी भी कफी याद की जाती है. उनकी इस पारी की वजह से भारत ने इस मैच को 23 बॉल और 6 विकेट रहते ही इस मुकाबले को जीत लिया था.

IND vs SL: मैच का लेखा-जोखा

साल 2005 में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए तीसरे मैच के स्कोर कार्ड की बात करें तो श्रीलंका ने पहले बैटिंग की और 50 ओवर्स में 4 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए. वहीं जवाब में बैटिंग के लिए आई भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 4 विकेट के नुकसान पर 46.1 ओवर्स में ही बड़ी आसानी से जीत लिया. यह भी पढ़े: IPL ही खेलते रह जाएंगे ये 2 खूंखार भारतीय बल्लेबाज, टीम इंडिया में बिना डेब्यू के लेना पड़ेगा संन्यास

Tagged:

MS Dhoni IND vs SL
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.