इन 3 स्टार खिलाड़ियों पर चला BCCI का चाबुक, स्टारडम छोड़ अब रणजी ट्रॉफी खेलने को हुए मजबूर

खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का तीन खिलाड़ियों पर चाबुक चलने वाला है। अब यह खिलाड़ी लंबे समय बाद रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण के मुकाबले के लिए मैदान पर वापसी करेंगे।

author-image
CA Hindi Author
New Update
Team India BCCI

BCCI: न्यूजीलैंड से 0-3 और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में 1-3 से सीरीज गंवाने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सख्त रवैया अख्तियार कर दिया है। भले ही भारत घरेलू मैदान पर बांग्लादेश को पटखनी देने में सफल रहा, लेकिन इस दौरान भी उनकी बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। निरंतर रन बनाने में संघर्ष कर रहे भारतीय बल्लेबाजों पर (BCCI) का चाबुक चल चुका है।

 इससे पहले 11 जनवरी को बीसीसीआई (BCCI) की ओर से एक रिव्यू मीटिंग बुलाई गई थी। इसमें भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, हेड कोच गौतम गंभीर, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर समेत कई पदाधिकारी शामिल हुए।

इस मीटिंग में भारतीय टीम (BCCI) के भविष्य को लेकर गहन चिंतन किया गया था, तो कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के फ्लॉप शो को लेकर भी इस रिव्यू मीटिंग में मुद्दा उठाया गया। मीटिंग के अगले ही दिन खबरें आई थीं कि भारत के तीन स्टार खिलाड़ी अपना स्टारडम छोड़ घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वापसी के लिए मजबूर हो गए हैं। अगर उन्हें टीम इंडिया में अपनी जगह बचानी है तो उन्हें हर हाल में रणजी ट्रॉफी में भाग लेना होगा।

बीसीसीआई का चला चाबुकBCCI News

टीम इंडिया को घरेलू मैदान पर पहली बार न्यूजीलैंड के हाथों क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम को टॉम लैथम की कप्तानी वाली कीवी टीम ने 0-3 से रौंद दिया था। इसके बाद हर तरफ टीम इंडिया पर सवाल उठने लगे थे। हालांकि, उम्मीद थी कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में टीम इंडिया बेहतर प्रदर्शन करेगी, लेकिन वहां भी पर्थ टेस्ट के पहले मैच की पहली पारी में भारतीय टीम 150 रन पर सिमट गई।

गनीमत रही कि बुमराह ने टीम इंडिया को वह मुकाबला जीता दिया, लेकिन इसके बाद पूरी सीरीज में भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह से संघर्ष करते दिखाई दिए। आउट ऑफ फॉर्म वाले खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भेजने का नतीजा भारत को सीरीज 1-3 से गंवानी पड़ी। इसके बाद अब बीसीसीआई (BCCI) ने किसी भी तरह की लापरवाही से बचने के लिए खिलाड़ियों पर आपना चाबुक चला दिया है।

रणजी में खेलेंगे ये तीन खिलाड़ी

टीम इंडिया के टेस्ट में मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पूरी श्रृंखला में खराब शॉट्स चयन के कारण अपना विकेट गंवाते दिखाई दिए। पंत ने भारत के लिए 5 टेस्ट की 9 पारियों में 28.33 की औसत से सिर्फ 235 रन बनाए थे, जिसमें एक अर्धशतक शामिल था। वहीं, शुभमन गिल का प्रदर्शन तो और भी निराशाजनक रहा।

वह 3 टेस्ट की 5 पारियों में 18.60 की औसत के साथ सिर्फ 93 रन ही बना सके। हालांकि, बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के बल्ले से कुछ आकर्षक पारियां जरूर देखने को मिली और वह भारत के लिए इस दौरे पर सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बनकर उभरे।

जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के लिए 5 टेस्ट की 10 पारियों में 43.44 की औसत के साथ 391 रन बनाए थे, जिसमें उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक निकले। मगर इस दौरान यशस्वी 2 बार बिना खाता खोले बिना भी आउट हो गए थे। स्वदेश लौटने और कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेलने की स्थिति में इस खिलाड़ियों को घरेलू रेड बॉल क्रिकेट खेलना काफी जरूरी है ताकि पंत और शुभमन के साथ-साथ जायसवाल लय हासिल कर सके।

पंत की दिल्ली वापसी, मुंबई से खेलेंगे जायसवाल!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 7 साल बाद दिल्ली की ओर से मैदान में उतर सकते हैं। रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण में दो मैचों के लिए पंत दिल्ली की कप्तानी भी संभाल सकते हैं। लंबे समय बाद खुद पंत ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ को खुद के चयन के लिए उपलब्ध बताया है। साथ ही शुभमन गिल भी पंजाब की ओर से रणजी ट्रॉफी मुकाबले खेलने के लिए मैदान पर उतर सकते हैं।

दरअसल, गिल का बल्ला भी काफी समय से खामोश है, जिसके बाद उनकी भी घरेलू क्रिकेट में वापसी संभव हैं तो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले जायसवाल भी मुंबई की ओर से रणजी ट्रॉफी में वापसी कर सकते हैं। खबरें हैं कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा मुंबई और पूर्व कप्तान विराट कोहली दिल्ली के लिए घरेलू प्रथम श्रेणी खेल सकते हैं।

 अगर ऐसा होता है तो बीसीसीआई (BCCI) की ओर से यह एक ऐतिहासिक कदम होगा। इससे बाकी खिलाड़ियों को यह संदेश भी जाएगा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं करने की स्थिति में उन्हें घरेलू क्रिकेट को प्राथमिकता देना अनिवार्य होगा।

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टीम के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार, सूर्या की जगह अय्यर बने कप्तान, तो पंत-गिल-सिराज-कुलदीप फिर बाहर!

ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टी20 के लिए गंभीर-अगरकर ने तैयार की खूंखार 16 सदस्यीय टीम!, इन 3 भारतीय दिग्गजों के बेटों का डेब्यू तय

bcci Ajit Agarkar rishabh pant