इस फ्लॉप खिलाड़ी के चक्कर में चढ़ रही है ईशान किशन समेत इन 3 खिलाड़ियों की बलि, मैदान पर मचा देते हैं खलबली
Published - 15 Jan 2025, 06:37 AM

Table of Contents
Ishan Kishan: श्रीलंका, न्यूजीलैंड और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में सीरीज गंवाने के बाद हर तरफ भारतीय टीम की जमकर आलोचनाएं हो रही हैं। देश-विदेशों में कड़ी चुनौतियां देने वाली टीम इंडिया घर में भी मुकाबला नहीं जीत पा रही है। भारत की इस हार के जिम्मेदार कोई और नहीं बल्कि यह फ्लॉप खिलाड़ी रहा है।
ना ही बल्ले से रन निकल रहे हैं और ना ही वह क्रीज पर अधिक समय तक ठीक पा रहे हैं। इस खिलाड़ी के रन नहीं बनाने का खामियाजा पूरी टीम इंडिया को भुगतना पड़ रहा है। अगर इस फ्लॉप खिलाड़ी की जगह ईशान किशन (Ishan Kishan) समेत इन तीन खिलाड़ियों को भारतीय टीम में खेलने का मौका दिया जाए, तो न सिर्फ गेंदबाजों की बैंड बजा सकते हैं बल्कि मैदान पर खलबली मचाने का दम रखते हैं।
इस फ्लॉप खिलाड़ी को मिल रहा है मौका
घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करने के बाद कई स्टार्स खिलाड़ी भारतीय टीम में वापसी का दावा ठोक रहे हैं, लेकिन वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को बार-बार मौके मिलने के बाद भी वह इसे भुनाने में असफल रहे हैं। केएल ने भारत के लिए साल 2024 में 9 टेस्ट की 16 पारियों में 35.21 की मामूली औसत के साथ सिर्फ 493 रन बनाए थे, जिसमें वह सिर्फ 4 अर्धशतक ही बना सके।
इसके अलावा 2024 में केएल को भारत के लिए 2 वनडे भी खेलने का मौका मिला, जिसमें वह 15.50 की औसत से सिर्फ 31 रन ही बना सके। केएल ने भारत के लिए आखिरी टी20आई मुकाबला 10 नवंबर 2022 को इंग्लैंड के विरुद्ध खेला था, जिसके बाद से वह इस फॉर्मेट में बाहर चल रहे हैं।
ईशान किशन को नहीं मिल रहा मौका
ईशान किशन (Ishan Kishan) और बीसीसीआई के बीच विवाद किसी से छिपा नहीं हैं। इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज को बेहतर प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया गया था। साउथ अफ्रीका दौरे से अचानक स्वदेश लौटने के बाद ईशान की टीम इंडिया में वापसी नहीं हुई हैं। लगातार घरेलू क्रिकेट खेलने वाले ईशान किशन झारखंड की ओर से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी उन्हें मौका नहीं मिल रहा है।
ईशान (Ishan Kishan) अकेले क्या कर सकते हैं इसका नमूना वह पहले ही बांग्लादेश के विरुद्ध वनडे में दोहरा शतक ठोककर दिखा चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद पहले उन्हें फरवरी में बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किया और पूरी तरह से टीम इंडिया से छुट्टी कर दी है। 22 जनवरी से शुरू हो रही टी20आई सीरीज के लिए ईशान (Ishan Kishan) के नाम पर विचार तक नहीं किया गया था।
जुरेल-सैमसन भी कतार में
भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल लगातार टीम इंडिया में मौके की तलाश कर रहे हैं। फरवरी 2024 में इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट डेब्यू करने वाले ध्रुव ने अपनी शानदार बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग स्किल्स से सभी को काफी प्रभावित किया था। रांची टेस्ट को बचाने में ध्रुव का अहम योगदान भी रहा था, लेकिन इसके बावजूद इस खिलाड़ी को वनडे टीम में जगह मिलना तो दूर, टेस्ट में भी मौके नहीं दिए जा रहे हैं। यही हार संजू सैमसन का भी रहा है।
साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20आई में दो शतक ठोकने वाले संजू सैमसन को वनडे टीम में शामिल करने पर विचार तक नहीं किया जा रहा है। लगातार यह खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम में नहीं चुना जा रहा है। अगर ईशान (Ishan Kishan), संजू और ध्रुव जुरेल को टीम इंडिया की वनडे टीम में मौका मिलता है तो यह अकेले दम पर भारत को बड़े से बड़ा मैच आसानी से जिताने का दम रखते हैं।
ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान! संजू सैमसन की एंट्री, तो ये खिलाड़ी करने वाला है डेब्यू
Tagged:
Dhruv Jurel ISHAN KISHAN Ishan Kishan Latest Update Sanju Samson