"मैं और खेलना चाहता था लेकिन..." आर अश्विन ने आखिरकार खोला संन्यास का बड़ा राज, बताया ऑस्ट्रेलिया में ही क्यों किया ऐलान

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास को लेकर बड़ा खुलासा किया है। अश्विन ने अपने यू ट्यूब चैनल कहा कि उनमें अभी और क्रिकेट बाकी है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
R Ashwin Batting
R Ashwin: भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविंचद्रन अश्विन ने ब्रिसबेन टेस्ट के बाद अचानक अंतराराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहकर सभी को हैरान कर दिया था। क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने के बाद अब पूर्व दिग्गज ने बड़ा खुलासा किया है। आर. अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अपने यू ट्यूब चैनल पर बड़ा खुलासा किया और कहा कि मैं भारत के लिए अभी और खेलना चाहता था। 
भारत के पूर्व स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में महज एक मुकाबला खेलने का मौका मिला था। वह पर्थ टेस्ट से बाहर रहे थे तो एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में उनकी वापसी हुई, लेकिन तीसरे टेस्ट से उन्हें दोबारा बाहर कर दिया गया। अश्विन ने तीसरे टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद संन्यास की आधिकारिक घोषणा कर दी थी और अगले ही दिन वह स्वदेश लौट आए।

मैं और खेलना चाहता था लेकिन... - अश्विनr ashwin retirement

दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अपने यू ट्यूब चैनल संन्यास को लेकर बड़ा खुलासा किया। अश्विन ने कहा कि मेरे अंदर अभी और क्रिकेट खेलने का दम बाकी था। मैं और क्रिकेट खेलना चाहता था, लेकिन जब लोग आपसे यह सवाल नहीं पूछे कि आप रिटायरमेंट क्यों नहीं लेते हैं, बल्कि इसकी जगह यह पूछे कि आप संन्यास क्यों ले रहे हैं? इस तरह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समाप्त करना हमेशा बेहतर होता है। अश्विन ने अपने यू ट्यूब चैनल पर यह भी बताया कि उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 को लेकर अधिक चर्चा क्यों नहीं की, इसके पीछे कारण उन्होंने बचाया कि वह अफने साथी खिलाड़ियों का मनोबल नहीं गिराना चाहते थे।

आईपीएल में खेलेंगे अश्विन

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह चुके 38 वर्षीय रविचंद्रन अश्विन अब इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अपना जलवा बिखरते दिखाई देंगे। उन्हें मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 9 करोड़ 75 लाख में खरीदा था। वह इस साल येलो आर्मी के लिए अपनी सेवाएं देते नजर आएंगे, इसके साथ ही वह तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे।

अश्विन को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि वह रिटायर्ड खिलाड़ियों की लीग में खेल सकते हैं, लेकिन इसपर उन्होंने खुद स्पष्ट कर दिया है कि वह फिलहाल घरेलू क्रिकेट और आईपीएल पर ध्यान केंद्रित करेंगे और जब तक वह पूरी तरह से भारतीय क्रिकेट को अलविदा नहीं कह देते हैं तब तक वह रिटायर्ड प्लेयर्स की लीग में हिस्सा नहीं लेंगे। आईपीएल 2025 में उनके प्रदर्शन के बाद यह तय किया जाएगा कि वह चेन्नई के लिए एक-दो सीजन और खेल सकते हैं या फिर यह उनका अंतिम संस्करण रहने वाला है।

अश्विन का शानदार करियर

पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने भारत के लिए बैट और बॉल से कई मैच विनिंग प्रदर्शन किया है। वेस्टइंडीज के विरुद्ध 2011 में टेस्ट पदार्पण करने वाले अश्विन ने भारत के लिए सफेद जर्सी में कुल 106 मुकाबले खेले थे, जिसमें उनके नाम कुल 537 विकेट दर्ज हैं। गेंद के अलावा इस प्रारूप में वह बैट से भी अपना योगदान देते रहे हैं।

टेस्ट में अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने भारत के लिए 106 टेस्ट की 151 पारियों में 25.76 की औसत के साथ 3503 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा अश्विन ने भारत के लिए 116 वनडे में 156 विकेट और 65 टी20आई में 72 विकेट चटकाए हैं। जबकि उनके बल्ले से क्रमश: 707 और 184 रन निकले हैं।

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले जसप्रीत बुमराह को लेकर आई बड़ी खुशखबरी, भारतीय फैंस को मिला ये बड़ा गिफ्ट

ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या को पूरी तरह से बर्बाद करने पर तुले अगरकर-गंभीर, अब टीम इंडिया में खेलना कर दिया है मुश्किल

Ravichandran Ashwin Ravichandran Ashwin Test wickets R Ashwin Retirement