Hardik Pandya: हार्दिक पंड्या इस समय विजय हजारे में खेल रहे हैं। इसके बाद वे 22 जनवरी से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नजर आएंगे। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ मौका मिला है। इसी बीच टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर और अजीत अगरकर ने स्टार ऑलराउंडर के साथ कुछ ऐसा किया है, जिसे जानकर हर कोई हैरान रह जाएगा। अब मामला क्या है, आइए सबसे पहले आपको ये बताते हैं...
गंभीर और अगरकर ने Hardik Pandya को कप्तानी नहीं दी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/10/29/nkEPwnLCJ2yMxenCWUpE.jpg)
दरअसल, पिछले साल तक यह तय लग रहा था कि अगर रोहित शर्मा टी20 से बाहर होते हैं तो उनकी जगह हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भारत के कप्तान बनेंगे। क्योंकि रोहित की गैरमौजूदगी में उन्होंने लंबे समय तक भारत की कप्तानी की थी। इतना ही नहीं, हार्दिक टी20 वर्ल्ड कप में रोहित के डिप्टी थे। लेकिन जैसे ही रोहित ने टी20 से संन्यास लिया, उनकी जगह सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के टी20 कप्तान बन गए। यह फैसला गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद लिया गया, जो पांड्या के साथ नाइंसाफी थी।
स्टार ऑलराउंडर से अचानक कप्तानी छीनी गई
सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाने के गौतम गंभीर और अजीत अगरकर के फैसले से यह साफ हो गया था। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कप्तानी की रेस में काफी पिछड़ गए हैं। लेकिन इसके बावजूद उम्मीद थी कि हार्दिक को उपकप्तानी वापस मिल सकती है। लेकिन गंभीर और अगरकर ने भी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की टीम का ऐलान करते हुए अक्षर पटेल को इंग्लैंड के खिलाफ उपकप्तानी दी गई। इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ शुभमन गिल को यह जिम्मेदारी मिली थी।
शानदार होने के बावजूद उन्हें कमान नहीं दी गई
यह कहीं न कहीं हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के साथ नाइंसाफी है। क्योंकि कप्तानी की रेस में वे सबसे आगे थे। लेकिन उन्हें कप्तानी क्यों नहीं दी गई। यह समझ से परे है। उन्होंने ऐसा कौन सा पाप किया है कि सिलेक्टर और कोच उन्हें कप्तान के तौर पर नहीं देख रहे हैं।
ऐसे सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि हार्दिक ने कप्तान के तौर पर शानदार काम किया। ऐसा नहीं था कि कप्तानी की वजह से उनका प्रदर्शन खराब रहा। उन्होंने गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग तीनों ही डिपार्टमेंट में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया था। अगर फिटनेस की वजह से उन्हें कप्तानी नहीं मिली है तो हर खिलाड़ी चोटिल होने समस्या हो सकता है क्योंकि यह किसी न किसी के हाथ में नहीं है।
ये भी पढ़िए: 4,4,4,4,4,4,4,4…, रणजी ट्रॉफी में अक्षर पटेल ने बल्ले से दिखाया दम, गेंदबाजों की निकाली हेकड़ी, 110 रन का जड़ा तूफानी शतक