Axar Patel: अक्षर पटेल का प्रदर्शन हमेशा से ही भारत के लिए संकटमोचक के तौर पर देखा जाता रहा है। टेस्ट हो, वनडे हो या फिर टी20, उन्होंने हमेशा ही अपने खेल से शानदार खेल दिखाया है। हैरान करने वाली बात यह है कि उन्होंने ऐसा सिर्फ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ही नहीं बल्कि अपनी घरेलू क्रिकेट टीम के लिए भी अपनी बल्लेबाजी से किया है। उनकी 110 रनों की पारी को देखकर इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। आइए आपको उनके प्रदर्शन के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Axar Patel ने खेली थी नाबाद 110 रनों की पारी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/03/335974110_9656117247739112_5615442367490009361_n-1.png)
दरअसल, रणजी ट्रॉफी के 2016 सीजन में बड़ौदा का मुकाबला गुजरात से था। इस मैच में गुजरात की ओर से खेलते हुए अक्षर (Axar Patel) ने अपनी टीम की लाज बचाई। उन्होंने बड़ौदा के खिलाफ 110 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने कुल 185 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 110 रन बनाए। उन्होंने 16 चौके और 1 गगनचुम्बी छक्का लगाया। उन्होंने ये रन 59 की स्ट्राइक रेट से बनाए।
मनप्रीत ने दोहरा शतक भी लगाया
अक्षर पटेल (Axar Patel) ने इस दौरान मनप्रीत जुनेजा के साथ अच्छी साझेदारी की, जिसमें मनप्रीत जुनेजा ने दोहरा शतक लगाया था। उन्होंने नाबाद 201 रन बनाए। लेकिन अक्षर की पारी ने ज़्यादा ध्यान खींचा। क्योंकि उन्होंने सातवें नंबर पर आकर रन बनाए और अपनी टीम की लड़खड़ाती पारी को संभाला। दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन के हिसाब से गुजरात ने 555 रन बनाए। लेकिन मैच का नतीजा ड्रॉ रहा।
ऐसा रहा अक्षर का प्रदर्शन
अगर अक्षर पटेल (Axar Patel) के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए अब तक सिर्फ़ 14 टेस्ट मैच खेले हैं। लेकिन उन मैचों में उन्होंने अपने खेल से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया है। उन्होंने 22 पारियों में 35 की औसत से बल्ले से 696 रन बनाए हैं। उन्होंने 4 अर्धशतक भी लगाए हैं। उन्होंने 55 विकेट भी लिए हैं। उन्होंने 2 बार 4 विकेट हॉल लिया है। उन्होंने 5 विकेट हॉल भी लिया है।
ये भी पढ़िए: संन्यास लेने के डर से इन 3 खिलाड़ियों ने रणजी ट्रॉफी खेलने का किया फैसला, अब टीम इंडिया में वापसी के लिए बहाना होगा पसीना