चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान! संजू सैमसन की एंट्री, तो ये खिलाड़ी करने वाला है डेब्यू
Published - 15 Jan 2025, 05:51 AM

Table of Contents
क्रिकेट गलियारों में इस समय बस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की चर्चा जोरों पर है. भारतीय फैंस साल 2013 के बाद टीम इंडिया (Team India) को इस प्रारूप में चैंपियंस बनते हुए देखना चाहते हैं. लेकिन, उससे पहले भारत का 15 सदस्यीय दल क्या होगा? इस सभी की निगाहें टिकी हुई है. फैंस का यह इंतजार खत्म हो चुका है. चैंपियंस ट्रॉफी के भारतीय टीम सामने आ चुकी है. जिसमें लंबे समय से बाहर चले रहे खई स्टार खिलाड़ियों की वापसी हुई है. जबकि एक युवा खिलाड़ी अपना डेब्यू करता हुआ नजर आ सकता है. आइए एक नजर डालते हैं भारत के दल पर...
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए Team India का ऐलान!
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/15/LeCIJNVks3GJicqQoOBn.png)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. सुत्रों की माने तो 18 या 19 जनवरी को अधिकारिक ऐलान हो सकता है. लेकिन, अभी तक टीम इंडिया (Team India) का ऐलान नहीं किया गया है. मगर, भारत के स्क्वाड को लेकर सब अपनी-अपनी राय रख रहे हैं. इस बीच खेल एक्सपर्ट ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. जिसमें तमाम अटकलों के बाद रोहिच शर्मा को ही कप्तान चुना गया है. विराट कोहली, केएल राहुल जसप्रीत बुमराह और शुभमन गिल जैसे बड़े खिलाड़ियो को स्क्वाड में जगह दी गई है.
टीम में इन खिलाड़ियों की हुई वापसी
टीम इंडिया (Team India) कई खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंजरी से जूझ रहे थे. जिसकी वजह से भारतीय टीम मुश्किल में दिख रही थी. लेकिन राहत की बात यह है कि जसप्रीत बुमराह को खेल एक्सपर्ट्स स्क्वाड मे शामिल किया है. जिससे जाहिर होता है कि कहीं ना कहीं अपने आप को फिट महसूस कर रहे हैं. इसके अलावा मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है जो लंबे समय से इंजरी से जूझ रहे थे. वहीं विकेटकीपर के दूसरे बैक अप के तौर पर संजू सैमसन को तरजीह दी गई है.
इस युवा खिलाड़ी का हो सकता है डेब्यू
खेल एक्सपर्ट्स ने भारत के उभरते युवा ऑल राउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को स्क्वाड में शामिल किया है. जिन्होंने पिछले साल टेस्ट और टी20 में भारत के लिए डेब्यू किया. इस दौरान उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से गहरी छाप छोड़ी. वहीं वनडे में भी उनका इस साल डेब्यू हो सकता है. रेड्डी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने BGT में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक बनाया था. उनकी इस फॉर्म का फायदा टीम इंडिया (Team India को चैपियंस ट्रॉफी में मिल सकता है.
खेल एक्सपर्ट्स ने Champions Trophy 2025 के लिए चुनी 15 सदस्यीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
Tagged:
Champions trophy 2025 indian crciket team Sanju Samson