साउथ अफ्रीका से 2 टेस्ट खेलेगी टीम इंडिया, 16 खिलाड़ियों का नाम तय!, रोहित-शमी-गिल बाहर, केएल बने कप्तान, करूर नायर की वापसी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाले 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए लगभग टीम इंंडिया (Team Indian) की 16 सदस्यीय टीम फाइनल कर ली गई है. BGT में फ्लॉप हुए सीनियर खिलाड़ी को ड्रॉप कर केएल राहुल को कप्तानी...
साउथ अफ्रीका से 2 टेस्ट खेलेगी टीम इंडिया, 16 खिलाड़ियों का नाम हुआ तय!, रोहित-शमी-सिराज-गिल बाहर, केएल बने कप्तान, करूर नायर की वापसी Photograph: ( Google Images )
टीम इंडिया (Team Indian) को रोहित शर्मा की कप्तानी में लगातार ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाले 2 मैचों की होम टेस्ट सीरीज में इन सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. जबकि हिटमैन की गैर-हाजिरी में केएल राहुल को कप्तान बनाया जा सकता है. उनकी कप्तानी में लंबे समय से बाहर चल रहे खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है. आइए इस टेस्ट सीरीज से पहले भारत की संभावित 16 सदस्यीय टीम पर एक नजर डाल लेते हैं....
बीसीसीआई इन सीनियर्स खिलाड़ी को दे सकती है आराम
बीसीसीआई इन सीनियर्स खिलाड़ी को दें सकती है आराम Photograph: (Google Image)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद बीसीसीआई ने रिव्यू मीटिंग बुलाई. जिसमें टीम के खराब प्रदर्शन के बारे में चर्चा की गई. जिसमें हेड कोच गौतम गंभीर भी शामिल रहे हैं. ऐसे में मीडिया में खबरे हैं कि इस साल नंवबर और दिसंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज को आराम दिया जा सकता है. क्योंकि, इन सभी खिलाड़ियों ने BGT के 1 या 2 नहीं बल्कि पूरी सीरीज में निराश किया. ऐसे में बीसीसीआई वर्ल्क लोड के नाम इन खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) से रेस्ट दे सकती है.
करूर नायर समेत इन 3 प्लेयर्स की हो सकती है वापसी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज टीम इंडिया (Team India) में भारी फेरबदल देखने को मिल सकता हैं. इस सीरीज में बीसीसीआई घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले खिलाड़ियों को शामिल कर सकते हैं. वहीं विजय हजारे ट्रॉफी में करूण नायर ने अपनी वापसी के लिए बड़ी दावेदारी पेश कर दी.
करूण नायार के बल्ले से एक बाद एक शतकीय पारी देखने को मिली. उनके बल्ले से 5 शतक देखने को मिले. वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने, उन्होंने 6 मैच में 664 रन बन बनाए. वहीं दूसरी लंबे समय से बाहर चल रहे ईशान किशन और श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया (Team India) में वापसी हो सकती है.
साउथ अफ्रीका से 2 टेस्ट Team India की संभावित 16 सदस्यीय टीम: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (कप्तान), सरफराज खान, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव.