सालों से इग्नोर हो रहे इस खिलाड़ी की साल 2025 आते ही चमक उठी किस्मत, विराट कोहली की जगह लेने को हुआ तैयार

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का फॉर्म बीसीसीआई के लिए सिरदर्द बना हुआ है। इस दिग्गज खिलाड़ी को यह धाकड़ बल्लेबाज रिप्लेस कर सकता है। 2025 में यह खिलाड़ी शतक पर शतक ठोक रहा है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
Virat Kohli vs Karun Nair

Virat Kohli: विराट कोहली के लिए साल 2024 उतना खास नहीं रहा है, जितनी उनसे अपेक्षा की जाती रही है। भारत को अकेले दम पर कई महत्वपूर्ण मुकाबले जिताने वाले विराट कोहली इस समय एक-एक रन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में विराट कोहली एक शतक के साथ सिर्फ 190 रन ही बनाने में सफल रहे थे, जिसके बाद उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।

 कई दिग्गजों का तो यहां तक मानना था कि यह विराट के करियर का अंत हो सकता है। वहीं, अब विराट कोहली की परेशानियों में इजाफा इस भारतीय बल्लेबाज ने भी कर दिया है। 2025 में यह धाकड़ बल्लेबाज रनों का अंबार लगा रहा है, जिसके बाद बीसीसीआई ने इसपर अपनी निगाहें जमा दी हैं।

Karun Nair Statsकोहली को कर सकता है रिप्लेस

टीम इंडिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का खराब फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है। उन्हें टीम इंडिया में लगातार मौके मिल रहे हैं, लेकिन वह इन मौकों को भुनाने में असफल साबित हो रहे हैं। ऐसे में उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में रनों का अंबार लगा चुके करुण नायर रिप्लेस कर सकते हैं।

घरेलू टूर्नामेंट में खेल रहे विदर्भ के कप्तान करुण नायर इस सीजन कमाल की फॉर्म में हैं। वह 664 की अद्भुत औसत से रन बना रहे हैं। वह अब तक 7 मैच की 6 पारियों में 5 शतक ठोक चुके हैं। इसके बाद उनकी वापसी की उम्मीद काफी हद तक बढ़ गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि करुण नायर इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) को रिप्लेस कर सकते हैं। अगर इस सीरीज से पहले विराट कोहली फॉर्म साबित नहीं कर पाते हैं तो टीम इंडिया से उनका पत्ता कटना लगभग तय है।

विजय हजारे में करुण का जलवा

करुण नायर को उनकी खराब फॉर्म के चलते सालों से नजरअंदाज किया जा रहा था। लेकिन 2025 का साल करुण नायर के लिए किसी अजूबे से कम नहीं है। इस साल वह ना सिर्फ रन बना रहे हैं बल्कि इसके साथ ही वह शतक पर शतक ठोक बीसीसीआई का दरवाजा तोड़ने में लगे हुए हैं।

रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और काउंटी क्रिकेट हर तरफ करुण नायर ने खुद को साबित किया है। करुण ने रणजी के आखिरी मुकाबले में शतकीय पारी खेली थी, तो वहीं विजय हजारे ट्रॉफी में भी वह 5 शतक ठोक चुके हैं। जबकि काउंटी में खेली तीन पारियों में उनके नाम एक शतक और एक अर्धशतक दर्ज है। उनके बेमिसाल आंकड़ों को नजरअंदाज करना बीसीसीआई के लिए कतई आसान नहीं होने वाला है।

विराट कोहली वर्सेस करुण नायर

विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारत के लिए साल 2024 में 10 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 24.52 की औसत के साथ 417 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक निकला है। जबकि वनडे में खेले 3 मैच में वह 19.33 की मामूली औसत के साथ 58 रन ही बना सके हैं, तो वहीं विराट (Virat Kohli) ने 2024 में कुल 10 टी20आई मुकाबले खेले हैं, जिसमें वह 18 की औसत से सिर्फ 180 रन ही बना सके हैं। विराट ने तीनों अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में कुल 32 पारियां खेली हैं, जिसमें वह 21.83 की मामूली औसत के साथ 655 रन ही बना सके हैं।

वहीं, दूसरी तरफ करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में 664 की औसत के साथ 664 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने पांच शतक ठोके हैं। रणजी ट्रॉफी 2024-25 में करुण नायर ने 4 मैच की 6 पारियों में 48.16 की औसत के साथ 289 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 1 अर्धशतक शामिल रहा है।

जबकि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में इस भारतीय बल्लेबाज ने 6 मैच में 42.50 की औसत के साथ 255 रन बनाए थे, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल रहे। करुण के आंकड़े विराट कोहली (Virat Kohli) से कई बेहतर दिखाई दे रहे हैं, जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि आगामी टेस्ट सीरीज में करुण नायर को टीम इंडिया में दोबारा वापसी करने का मौका मिल सकता है।

ये भी पढ़ें- 6,6,6,4,4,4... हमेशा फ्लॉप होने वाले केएस भरत ने विजय हजारे में उड़ाया गर्दा, 335 रन जड़कर की सबकी बोलती बंद

ये भी पढ़ें- करुण नायर समेत घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने वाले इन 3 खिलाड़ियों को टेस्ट में मौका, BGT जीतने वाला लिस्ट में शामिल

Virat Kohli karun nair border gavaskar trohpy 2024-25