इस भारतीय अंपायर की बेटी ने क्रिकेट दुनिया में मचाई तबाही, बल्लेबाजी से हिलाई दुनिया, मात्र इतनी गेंदों में ठोक डाले 154 रन

Pratika Rawal: आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम ने तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए भारत दौरा किया था, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन कर 3-0 से जीत दर्ज की। इस बीच भारतीय अंपायर के बेटी प्रतिका रावल ने बल्ले से बवाल का दिया है।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
who is indian umpires daughter's Pratika Rawal who created history against ireland scrored 154 runs in 129 balls

Pratika Rawal: आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम ने तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए भारत दौरा किया था, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन कर 3-0 से जीत दर्ज की। इस बीच भारतीय अंपायर के बेटी प्रतिका रावल ने बल्ले से बवाल का दिया है। 15 जनवरी को खेले गए तीसरे और आखिरी मैच में उन्होंने धुआंधार बल्लेबाजी कर भारत के लिए इतिहास रच दिया, जिसके बाद से ही फैंस के दिलों में ये सवाल उठ रहा है कि 24 साल की बल्लेबाज प्रतिका रावल (Pratika Rawal) कौन हैं?

कौन है प्रतिका रावल?

Pratika Rawal

15 जनवरी को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड टीम को 305 रनों से रौंदकर धमाकेदार जीत दर्ज की। स्मृति मांधना की अगुआई वाली भारतीय टीम ने पहले पारी में 435 रन बनाकर बड़ा स्कोर हासिल किया। इस दौरान सलामी युवा बल्लेबाज प्रतिका रावल (Pratika Rawal) के बल्ले ने बवाल काट दिया। 20 चौकों और एक छक्के की मदद से उन्होंने 129 गेंदों में 154 रन जड़ डाले। इसी के साथ उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर ली है। 

साइकोलॉजी की रह चुकी है स्टूडेंट 

24 वर्षीय बल्लेबाज प्रतिका रावल (Pratika Rawal) ने साइकोलॉजी की पढ़ाई की है। खेल के साथ-साथ वह पढ़ने में भी टॉपर रही हैं। उन्होंने दिल्ली के बाराखंभा रोड स्थित मॉर्डन स्कूल से अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की। जबकि प्रतिका रावल दिल्ली के जीएसएस एंड मैरी कॉलेज से बेचलर की डिग्री हासिल की। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उन्होंने चार वर्ष की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। उनके प्रदीप रावल अंपायर की भूमिका निभाते हैं। वह दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के बीसीसीआई-प्रमाणित लेवल-II अंपायर हैं।

बनी ऐसा करने वाली तीसरी भारतीय बल्लेबाज 

आयरलैंड के खिलाफ 154 रन जड़ने के बाद प्रतिका रावल (Pratika Rawal) ने वनडे क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। वह इस फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली तीसरी बल्लेबाज बन गए हैं। इस सूची में उनसे पहले दीप्ति शर्मा और हरमनप्रीत कौर का नाम शामिल है। 2017 में दीप्ति शर्मा ने आयरलैंड के खिलाफ 188 रन बनाए थे। जबकि हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए वनडे मैच में 171 रन का स्कोर हासिल किया था। 

वनडे में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज

स्कोर बल्लेबाज विपक्षी टीम स्थान वर्ष
188 दीप्ति शर्मा आयरलैंड पोटचेफस्ट्रूम 2017
171 हरमनप्रीत कौर ऑस्ट्रेलिया डर्बी 2017
154 प्रतिका रावल आयरलैंड राजकोट 2025
143* हरमनप्रीत कौर इंग्लैंड कैंटरबरी 2022
138* जया शर्मा पाकिस्तान कराची 2005

यह भी पढ़ें: शिखर धवन की एक बार फिर होने वाली है टीम इंडिया में एंट्री? बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में सौंप सकता है ये बड़ी जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें: 12 हजार रन बनाने वाला बनेगा भारतीय टीम का नया बल्लेबाजी कोच! चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले BCCI का बड़ा कदम

indian cricket team smriti mandhana Pratika Rawal